Yuzvendra Dhanashree Love Story: इस बात में कोई शक नही कि क्रिकेट और सिनेमा का हमेशा से ही एक ताल्लुक रहा है। ये इसलिए है क्यूंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्सर बॉलीवुड हसीनाओं की अदाओं पर क्लीनबोल्ड जाते हैं। ये सिलसिला काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। शर्मिला टैगोर और मंसूर खान पटौदी की आइकॉनिक जोड़ी से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी तक।
ऐसा ही कुछ हमें इन दिनों युजवेंद्र चहल और उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ नजर आ रहा है, जो इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ युजवेंद्र आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी से छाए हुए हैं, तो वहीं उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा ऑफस्क्रीन रहकर उनका मनोबल बढ़ा रही हैं।
अगर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तस्वीरों पर एक नजर डालें तो आपको नजर आएगा कि वो दोनों दूसरी क्रिकेट सेलिब्रिटी जोड़ियों की तरह नहीं हैं। युजवेंद्र और धनश्री की प्यारी तस्वीरें इस बात को जाहिर करती हैं कि दोनों छोटी-छोटी चीजों के लिए भी एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का मौका नही छोड़ते। यही एक वजह है की जल्द ही ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
युजवेंद्र और धनश्री को इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके लिए क्या कहेंगे। उन दोनों को ये बात अच्छे से पता है कि कैसे एक-दूसरे को कैसे खुश रखना है।
इन दोनों की जोड़ी यहीं खास बात है की ये दोनों की अलग-अलग प्रोफेशन से सामान्य रखते हैं। एक तरफ जहां युजवेंद्र चहल इंडियन क्रिकेट टीम में गेंदबाज हैं, वहीं धनश्री वर्मा मुंबई की फेमस डांसर और सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर भी हैं। ऐसे में इस कपल के अलग-अलग प्रोफेशन होने के वजह से इन दोनों के पास करने को बहुत से बातें होती हैं।
जितना प्यार ये दोनों अपने प्रोफेशन से करते हैं, ठीक उसी तरह दोनों एक दूसरे से भी उतना ही प्यार करते हैं। दोनों को इस बात की पूरी समझ है की कब, कैसे एक दूसरे को वक्त देना है। युजवेंद्र-धनश्री दोनों ही एक दूसरे का अच्छे से ध्यान रखते हैं और साथ ही अपने भविष्य की भी प्लांनिग करते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.