---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड के यंग पॉपुलर स्टार वरुण धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। नताशा और वरुण की शादी विदेश के किसी डेस्टिशन पर नहीं बल्कि अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में होने जा रही है। वहीं अब दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। साथ ही शादी में हिस्सा लेने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ गई हैं।
वरुण धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे। कोरोना महामारी की वजह से महज कुछ लोगों की मौजूदगी में ये कपल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। डेविड धवन ने भले ही महामारी की वजह से मेहमानों की लिस्ट छोटी रखी है। बावजूद इसके भी कई सुपरस्टार इस शादी का हिस्सा बनने वाले हैं।
इन स्टार्स को मिला न्यौता
एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के मुताबिक, वरुण-नताशा की शादी में सलमान खान, करण जौहर, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान समेत साजिद नाडियाडवाला भी शरीक होंगे। वहीं, धवन और दलाल फैमिली आज अलीबाग स्थित रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं, जहां 22 जनवरी से 24 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी।
पंजाबी रीति-रिवाज से होगी शादी
वरुण धवन के मम्मी और पापा ने पहले ही ई-इनवाइट भेजकर लोगों को 22 से 25 जनवरी तक अपनी डेट्स ब्लॉक करने के लिए कहा है। जाहिर है, शादी का जश्न 22 और 23 जनवरी को संगीत और मेहंदी से शुरू होने जा रहा है। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। धवन के करीबी एक सूत्र ने एक लीडिंग टेबलाईड को बताया है कि,'मुझे सिर्फ एक ई-आमंत्रण मिला है और मुझे खुशी है कि आखिरकार, यह हो रहा है। आपने डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शादी में शिरकत करने के लिए अलीबाग जाने वाले कई बी-टॉवर्स देखे होंगे। यह सभी शादी समारोहों के साथ एक बड़ी मोटी पंजाबी शादी है।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.