---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी (Hema Malini) और 'ही मैन' धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी को 42 साल पूरे हो गए हैं। ये जोड़ी बी-टाउन इंडस्ट्री की सबसे चहीती जोड़ियों में से एक है। इन दोनों की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की लव स्टोरी (Dharmendra Hema Marriage Anniversary) से कम नहीं है। हालांकि, अपने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन रोमांस से सभी को दीवाना बनाने वाला ये कपल पिछले दो साल से अलग रह रहा है। जिसकी वजह भी काफी चौंकाने (Dharmendra Hema Malini Living Separately) वाली है।
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा मालिनी मुंबई में अपने घर में रह रही हैं, जबकि धर्मेंद्र अपनी टीम के साथ अपने फार्महाउस पर रह रहे हैं। इन दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने मिलकर यह फैसला लिया है और इसके पीछे एक बड़ी वजह है। एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने फैसले के पीछे की वजह बताई और कहा, 'कोविड की वजह से उन्हें सुरक्षित रखने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका मिल गया है। स्वास्थ्य अभी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन दिनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं और मैं उनका ख्याल रखने पर ज्यादा जोर दे रही हूं। इसलिए मुझे इसके लिए कुछ त्याग करना पड़ा।'
हेमा ने यह फैसला कोरोना के हालात को देखते हुए लिया है। उन्होंने एक-दूसरे से दूर रहने का फैसला किया ताकि धर्मेंद्र कोरोना वायरस से संक्रमित न हों और दूसरों के संपर्क में न आएं। धर्मेंद्र की उम्र को देखते हुए हेमा मालिनी ने अपनी सेहत को ज्यादा अहमियत दी है क्योंकि कोरोना का खतरा ज्यादा है। धर्मेंद्र की बात करें तो उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना का टीका लगवाया था। उन्होंने खुद इसे लेने के बाद सभी से टीका लगवाने की अपील की थी।
बता दें कि हेमा, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। दोनों को शादी के समय भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ना ना करते करते आखिरकार दोनों एकदूजे के हो गए, लेकिन इस बात को जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि 5 मिनट की दूरी पर हेमा और धर्मेंद्र का बंगला था और इसके बावजूद भी हेमा कभी उनके घर नहीं गईं। दरअसल हेमा शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं थीं। हेमा की तरफ से पहला मेंबर जो धर्मेंद्र के घर गया वो थीं हेमा की बेटी ईशा देओल। ईशा अपने जन्म के 34 साल बाद अपने पिता के घर गई थीं। इस बात के जिक्र राम कमल मुखर्जी की किताब: 'बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में किया गया है।
यह उस समय की बात है जब अजीत देओल बीमार थे और ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं। ईशा के मुताबित वे उनसे मिलना चाहती थीं। वे अपनी तरफ से उन्हें सम्मान देना चाहती थीं। उनका कहना था कि वे मुझे और अहाना को बेहद चाहते थे। ईशा ने आगे कहा कि वे अस्पताल में नहीं थे, वरना वहां चले जाते। मैंने उस भाई (सनी देओल) को फोन किया था। उन्होंने हमारी मिलने की व्यवस्था की थी।
और पढ़िए – सोशल मीडिया सेंसेशन Kili Paul पर जानलेवा हमला, चाकू और लाठियों से हुआ जोरदार वार
'बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' की किताब के मुताबिक हेमा के बंगला धर्मेंद्र के बंगले से 5 मिनट की दूरी पर था, लेकिन ईशा को अपने पिता के घर पहुंचने में इतने साल लग गए। बता दें कि ईशा का जन्म 1981 में हुआ था। जबकि वे साल 2015 में अपने पिता के घर गई थीं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.