---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) यूं तो लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं, मगर इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ता। उनकी लोकप्रियता इसी से जाहिर हो जाती है कि जब वो घर से बाहर कहीं भी स्पॉट (Vidyut Jammwal Video) होते हैं तो उनकी झलक पाने के लिए फैंस का जमावड़ा लग जाता है। हाल ही में उन्हें अपनी लग्जरी कार के साथ शहर में स्पॉट किया गया, जहां एक बार फिर उनके उत्साहे फैंस उनसे मिलने पहुंच गए। इनमें उनकी महिला फैन भी शामिल थी। इन्हीं में से एक का विद्युत ने दिन बना दिया।
एक्टर के साथ सेल्फी लेने पहुंची इस फीमेल फैन को अपने फेवरेट स्टार के साथ उन्हीं की कार में घूमने का मौका मिला। विद्युत ने इस फैन को अपनी लग्जरी कार एस्टन मार्टिन में ड्राइव (Vidyut Jammwal Video Female Fan) पर ले जाने की पेशकश की। इस दौरान पैप्स भी वहां मौजूद थे और दोनों को ड्राइव पर जाते हुए पैपराजी ने कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता जा रहा है।
और पढ़िए – Parineeti Chopra ने स्कूबा डाइविंग के दौरान समंदर से बटोरे प्लास्टिक वेस्ट, फैंस कर रहे तारीफ
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal Fan Drive Moment) इन दिनों 'खुदा हाफिज: अध्याय II - अग्नि परीक्षा' नाम की अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी जुटे हुए हैं। पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो को शेयर किया। इसमें विद्युत अपनी कार के सामने खड़े देखे जा सकते हैं। एक महिला उसके पास आती है और भावुक हो जाती है और उनके लिए अपनी भावनाओं का इजहार करती है। विद्युत उसे गले लगाते हैं और उसे अपने साथ ड्राइव पर जाने की ऑफर देते हैं। ड्राइव पर जाते समय विद्युत अपनी कार का शीशा नीचे करते हैं और पैपराजी से कहते हैं, "मैं वादा करता हूँ कि मैं इन्हें वापस ले आऊंगा।"
वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और नेटिजेंस की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्ट्रेस फलक नाज़ ने भी वीडियो पर कमेंट किा, "अमेजिंग।" जबकि एक फैन ने लिखा, "लेजेंड" जबकि दूसरे ने लिखा "सबसे डाउन टू अर्थ सेलिब्रिटी"।
और पढ़िए – Shehnaaz Gill ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले कराया हॉट फोटोशूट, वीडियो से इंटरनेट का तापमान हाई
विद्युत अपनी एक्शन फिल्म खुदा हाफिज: चैप्टर II - अग्नि परीक्षा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे, जो 8 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म फारुक कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिन्होंने फ्रैंचाइज़ी में पहली फिल्म पर काम किया था। खुदा हाफिज ने विद्युत को समीर के रूप में चित्रित किया, एक व्यक्ति जो अपनी अपहृत पत्नी नरगिस को देह व्यापार से छुड़ाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ता है, जिसे शिवलीका ओबेरॉय ने निभाया है। यह फिल्म 2020 में Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई थी।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.