---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टेलीविजन के कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी जीतने के बाद एकता कपूर के पॉपुलर शो 'नागिन 6' (Naagin 6) में नजर आ रहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) लाइमलाइट में रहना बखूबी जानती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने हसीन पोस्ट से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती देखी जाती हैं। तो कभी वो अपने प्यार करण कुंद्रा (Karan Kundra) संग रोमांटिक होकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक स्पॉटेड वीडियो (Tejasswi Prakash Spotted Video) ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही ड्रेस में अनकम्फर्टेबल होती देखी जा रही हैं।
तेजस्वी प्रकाश के वायरल वीडियो (Tejasswi Prakash Viral Video) को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस डार्क ब्राउन कलर की पैंट के ऊपर, लाइट ब्राउन शर्ट पहनी नजर आ रही हैं। वहीं, उन्होंने मैचिंग हील और गॉगल्स के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है। साथ ही बालों की पोनी बना ग्लैमरस पोज देती देखी जा रही हैं।
हालांकि, वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस अपनी डीप नेक शर्ट में काफी ज्यादा असहज हैं और बार-बार उसे हाथों से ठीक करती और पकड़ती नजर आ रही हैं। तेजा का ये वीडियो (Tejasswi Prakash Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है,'इनका ड्रेसिंग सेंस कभी पसंद नहीं आता।' दूसरे ने लिखा,'कपड़े आयरन क्यों नहीं करती है ये।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं,'करण कुंद्रा के साथ तो पोज देने से भागती हैं अभी देखो कितने प्यार से पोज दे रही हैं।' दूसरी तरफ तेजस्वी के फैंस ने उनपर बेशुमार प्यार लुटाया है। एक फैन ने लिखा,'नजर ना लगे।' दूसरे ने लिखा,'मुझे इनकी सिम्पलिसिटी से प्यार है।' एक अन्य ने लिखा,'चांद का दीदार हो गया।' बाकी फैंस ने हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.