---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ा का आंकड़ा पार कर दिया है। खुद कार्तिक अपनी फिल्म का अभी तक अलग अलग शहरों में प्रचार करने पहुंच रहे हैं। हाल ही में उन्हें कोलकाता में भलू भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 promotion) के प्रमोशन के लिए पहुंचते हुए देखा गया। मगर उससे पहले वो प्रमोशन के लिए पुणे में पहुंचे थे, जहां उन्हें काफी देर हो गई। अब यहीं से उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पुणे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब काफी देर हो गई और उन्हें खाने के लिए कोई रेस्टोरेंट नहीं मिला तो वो एक ढाबे पर खाना खाने रुक गए। उनका ये वीडियो अब काफी वायरल (Kartik Aryan Viral Video) हो रहा है। पुणे में प्रचार खत्म करने के तुरंत बाद कार्तिक को कोलकाता के लिए रवाना होना था, ऐसे में उन्होंने सड़क किनारे एक स्टाल पर चावल और पापड़ खाने का फैसला किया। पैपराजी वीरल भयानी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार्तिक अंधेरी सड़क पर खड़े हो ढाबे के सामने चावल और पापड़ खा रहे हैं।
और पढ़िए – गर्मियों से राहत दिलाने खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह लेकर आए हैं नया गाना 'बरफ', देखें
वीडियो में कार्तिक (Kartik Aryan Road Side Eating) को एक कार के बगल में प्लेट से खाना खाते हुए दिखाया गया है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति उनसे पूछता है 2 बज रहे हैं, आप क्या खा रहा हैं। कार्तिक जवाब देते है कि ये पापड़ और चावल है। वीडियो शख्स एक्टर से पूछता है, कार्तिक की न्यू रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने (जल्द ही) ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसपर उन्होंने जवाब दिया, "100 करोड़ की खुशी यही है। खाते तो वही है सब। क्या करू? 100 करोड़ किया है, पापड़ खा रहा हूं। मैं क्या कर सकता हूँ? फिल्म ने ₹100 करोड़ कमाए हैं, मैं यहाँ पापड़ खा रहा हूं"
ये पूछे जाने पर कि वो सड़क किनारे स्टाल पर क्यों खा रहे हैं, कार्तिक कहते हैं, "खाना नहीं मिला, दुकान नहीं खोल रहे हैं।" अंत में कार्तिक ये भी बताते हैं कि अभी भी वो फिल्म को प्रमोट करके ही आ रहे हैं। फैंस ने पोस्ट पर प्यार की बौछार करते हुए लिखा, "कार्तिक भाई हमारे जैसे ही हैं- कोई रवैया नहीं, सरल आदमी, और प्यारा भी।" एक अन्य ने लिखा, "बिल्कुल सच है, हम वही खाते हैं। मैं वास्तव में इस आदमी को पसंद करता हूं, बहुत ही अपने मोहल्ले के लड़के जैसा महसूस हो रहा है !! ”
भूल भुलैया 2, जिसमें कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी हैं, 2007 की लोकप्रिय फिल्म 'भूल भुलैया' का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन तक कुल 109.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद इतनी कमाई करने वाली ये कार्तिक की दूसरी फिल्म हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.