मुंबई। भोजपुरी फिल्मों से लेकर हिंदी टेलीविजन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई 13 फरवरी 2021 को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें सुबह से बधाइयां दे रहे हैं। साथ ही रश्मि देसाई का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो भोजपुरी गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे थ्रोबैक वीडियो में रश्मि देसाई भोजपुरी गाने 'हमके जोगन बना दिहले बाड़ा' (Hamke Jogan Bana Dihle Bara) पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। गाने पर रश्मि के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स देखते ही बनते हैं। साथ ही बॉलीवुड के डांसिंग स्टार गोविंदा भी रश्मि के लटके-झटकों को देख ताली बजाते नजर आ रहे हैं।
रश्मि देसाई का ये वीडियो किसी भोजपुरी अवॉर्ड शो का मालूम होता है। 'हमके जोगन बना दिहले बाड़ा' गाने पर एक्ट्रेस का डांस वाकई देखने लायक है। साथ ही अपने जबरदस्त एक्सप्रेशन के जरिए रश्मि फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती दिखाई दे रही हैं। रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 'नदिया के तीर' (Nadiya Ke Teer), 'गब्बर सिंह' (Gabbar Singh), 'तोहसे प्यार बा' (Tohse Pyar Ba), 'दूल्हा बाबू' (Dulha Babu), 'बंधन टूटे न' (Bandhan Toote Na) और 'पप्पू के प्यार हो गईल' (Pappu Ke Pyar Ho Gail) जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
बता दें कि, रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को असम में हुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2002 में आई फिल्म 'असमिया' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया जिसके बाद समय ना गंवाते हुए रश्मि ने अपना रुख भोजपुरी सिनेमा की ओर मोड़ लिया। भोजपुरी में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस हिंदी सीरियल्स में नजर आईं। रश्मि के सीरियल्स 'उतरन' और 'नागिन 4' आज भी फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.