मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में कई अनकहीं बातें सामने आ रही हैं। कई अनकहे चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस केस पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग सुशांत को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ रिया चक्रवर्ती के बचाव में आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन विद्या बालन भी आगे आई हैं जिन्होंने रिया चक्रवर्ती का बचाव किया है।
विद्या बालन ने रिया चक्रवर्ती पर लग रहे आरोपों से हैरान होकर दिल टूटने की बात कही है और लोगों से सच सामने आने तक चुप्पी साधने की भी अपील की है।
एक्ट्रेस ने तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के ट्वीट पर रिएक्टर करते हुए लिखा है,'God Bless You लक्ष्मी मंछू ये खुलकर कहने के लिए। एक युवा स्टार सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बनना बदकिस्मती है। इसी जिंदगी में, एक महिला के तौर पर, रिया चक्रवर्ती के हो रहे इस तिरस्कार से मेरा दिल टूट जाता है। जब तक अपराध साबित नहीं हो जाता तब तक क्या वे निर्दोष नहीं हैं, या अब ऐसा है कि जब तक साबित नहीं हो जाता तब तक आप दोषी हैं? नागरिकों के कानूनी अधिकार के प्रति थोड़ी इज्जत दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें।'
वहीं तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंछू ने ट्वीट कर लिखा था,'मैंने रिया चक्रवर्ती का पूरा इंटरव्यू देखा। मैंने उसपर सोचा और फिर ये सोचा कि कुछ जवाब दूं या नहीं।मैं कितने ही लोगों को चुप बैठे देखती हूं क्योंकि मीडिया ने किसी लड़की को राक्षस बना दिया है। मुझे सच नहीं पता पर मैं सच जानना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि सच जल्द ही ईमानदारी से बाहर आ जाएगा.पर तब तक क्या हम इस हैवानियत से इस क्रूरता से और एक इंसान और उनके परिवार को बिना किसी तर्क को जाने उन्हें गाली देना बंद नहीं कर सकते क्या? हम कैसे उस विश्वनीय बनें जब तक हम अपनी दिल की बात नहीं रखते जबकि हमारे पास आवाज है. मैं अपने कलीग के लिए खड़ी हो रही हूं।'
बता दें कि विद्या बालन से पहले हीना खान, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आ चुकी हैं। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.