नई दिल्ली: मिर्जापुर 2 में सीएम माधुरी यादव का रोल निभाने वाली अभिनेत्री का असल नाम इशा तलवार है। इशा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे सीएम के रोल से काफी जुदा लग रही हैं। इशा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ब्रैट इन अ हैट।
वीडियो में इशा ब्लैक टॉप और रग्ड डेनिम में नजर आ रही हैं। इशा के फैन उनका यह रूप देखकर हैरान हैं और उन्हें कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं। इशा ने मिर्जापुर 2 में मुन्ना भईया की वाइफ और सीएम का रोल प्ले किया है।
32 साल की इशा तलवार अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज के जरिए चर्चा में रहती हैं। उनकी शक्ल कैटरीना कैफ से भी मिलती है, इसलिए उन पर मीम्स भी बनते हैं। इशा मिर्जापुर में आने से पहले मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रही हैं। उन्होंने फिल्म Thattathin Marayathu से डेब्यू किया था। मुंबई में पली बढ़ीं इशा ने 2004 में टेरेंस लुइस से कॉरियोग्राफी सीखी थी।
पिज्जा हट, काया स्किन, ड्यूलक्स पेंट जैसे कमर्शियल में कई बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकीं इशा ने बॉलीवुड फिल्म हमारा दिल आपके पास है...में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है।
कई फिल्में करने के बाद 2015 में उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने मोस्ट डिजायरेबल वुमन का खिताब दिया था। वे बॉलीवुड फिल्म आर्टिकल 15, कालाकांडी, ट्यूबलाइट, रोम रोम में, कामयाब में नजर आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि वे फिल्म सत्यमेव जयते 2 में भी काम कर रही हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.