मुंबई। हरियाणवी की देसी डांस क्वीन सुनीता बेबी इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई हैं। फैंस, सुनीता के डांस वीडियो को देखने के लिए बेकरार रहते हैं, यही वजह है कि सुनीता बेबी के वीडियोज यूट्यूब पर जमकर लाइक्स और व्यूज बटोर रहे हैं।
ऐसे में सुनीता बेबी का एक और डांस वीडियो 'कजरा वाली गली' खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में बेबी के एक्सप्रेशन दिल जीत लेने वाले हैं। साथ ही सुनीता बेबी बैगनी रंग का सूट पहन कर अपने लटके-झटकों और हुस्न की बिजलियां गिराती दिखाई दे रही हैं।
हालांकि कई लड़कियां आईं और गयी सपना चौधरी जैसा कोई फैंस के दिल पर राज नहीं कर पाया लेकिन, ये कहना अब गलत होगा क्यूंकि सुनीता बेबी ने स्टेज पर अपने डांस से ऐसी आग लगाई है कि लोग देखते हैं तो मुंह खुला का खुला रह जाता है।
यकीनन सुनीता बेबी हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के लिए एक प्रतिद्वन्दी बनकर उभरी हैं। साथ ही सपना की शादी और मां बनने के बाद सुनीता बेबी उनपर और भी ज्यादा भारी पड़ती नजर आ रही हैं।
Powered by Froala Editor
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.