मुंबई। बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने वाली बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट शो के समय से ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। सोनाली ने शो में कंटेस्टेंट अली गोनी के लिए प्यार का इजहार कर फैंस को चौंका दिया था। साथ ही फैंस को सोनाली का ये अवतार और अंदाज काफी पसंद भी आया था। वहीं, अब सोनाली फोगाट अपने डांस वीडियोज के जरिए फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। इतना ही नहीं सोनाली अब इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए वर्कआउट का भी सहारा लेने लगी हैं। बीजेपी नेत्री का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनाली फोगाट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वर्कआउट वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वो न्यूड कलर के ट्रैक सूट में दमदार एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सोनाली कभी ट्रेडमिल पर दौड़ती तो कभी शोल्डर वर्कआउट करती काफी पैशनेट (Passionate) नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया भट्ट का गाना पटाखा गुड्डी (Patakha Guddi) भी सुनने को मिल रहा है।
वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि सोनाली फोगाट इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए खुद को फिट रखने की तैयारियों में जुट गई हैं। इसके लिए वो वर्कआउट से लेकर अपनी बॉडी और मेकअप पर भी खासा ध्यान देने लगी हैं। बीजेपी नेत्री के इस वीडियो को 2 घंटे में 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर उनके जज्बे को सलाम करते देखे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 14 Contestant: सोनाली फोगाट ने टोनी कक्कड़ के गाने 'तेरा सूट' पर डांस कर ढाया कहर, अली गोनी का आया रिएक्शन
बता दें कि, सोनाली फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि, वह चुनाव जीत नहीं पाईं। फिलहाल वो पार्टी की महिला यूनिट की वर्किंग कमेटी की वाइस प्रेसिडेंट हैं। सोनाली टिक टॉक स्टार भी रही हैं जो कि टिक टॉक पर बैन लगने के बाद भाजपा का समर्थन करती दिखीं थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.