---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर रैपर हनी सिंह प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ मिलकर धमाल मचाने आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ और हनी सिंह का गाया हुआ गाना सईयां जी जल्द ही रिलीज होने वाला है। जिसके सामने आए टीजर ने सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो आउट होने से पहले ही तहलका मचा दिया है। इस म्यूजिक वीडियो में हनी सिंह गाने के साथ-साथ एक्टिंग करते भी दिखाई देने वाले हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा उनके अपोजिट देखी जाएंगी। Click Me: बड़ा खुलासा: रोहनप्रीत नहीं करना चाहते थे नेहा कक्कड़ से शादी, जानें आखिर फिर कैसे बने दोनों जीवनसाथी
नेहा कक्कड़ और हनी सिंह का साथ गाया हुआ गाना 'सईयां जी' का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले हुआ है। वहीं, अब इसका बेहतरीन टीजर शेयर कर सिंगर नेहा कक्कड़ ने इसके रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। ये गाना 27 जनवरी को रिलीज होगा। जिसमें नुसरत भरूचा और हनी सिंह की कैमेस्ट्री देखने लायक होगी। नेहा कक्कड़ के शेयर किए गए टीजर को महज 13 घंटे में ही 14 लाख 93 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस नुसरत, हनी समेत नेहा की भी खूब तारीफ करते देखे जा सकते हैं। Click Me: Video: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के हनीमून के लिए इस तरह सजा कमरा
हाल ही में हनी सिंह का गाना 'फर्स्ट किस' (First Kiss) रिलीज हुआ था। इस म्यूजिक वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था। साथ ही इसपर नुसरत भरूचा का भी डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था। Click Me: #NehuPreet: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नेहा और रोहनप्रीत की किसिंग तस्वीरें
नेहा कक्कड़ की बात करें तो वो इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में बतौर जज नजर आ रही हैं। साथ ही वो एक के बाद एक नए म्यूजिक वीडियोज बनाने में भी जुटी हुई हैं। वहीं फैंस हनी और नेहा के अपकमिंग गाने 'सईयां जी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। म्यूजिक वीडियो को लेकर फैंस में जबरदस्त बज क्रिएट हो चुका है। Click Me: YouTube की तरफ से डायमंड अवॉर्ड पाने वाली पहली सिंगर बनीं नेहा कक्कड़, पोस्ट कर जाहिर की खुशी
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.