---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगने के बाद भारती सिंह (Bharti Singh) ने अब अपने फैंस से माफी मांगी है। कॉमेडियन भारती सिंह का हाल ही में एक वीडियो वायरल (Bharti Singh Viral Video) हुआ था, जिसमें उन्हें दाढ़ी और मूंछ का मजाक उड़ाते हुए देखा गया। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया कि उनके मजाक ने सिख समुदाय (Bharti Singh apology from Sikh Community) की भावनाओं को आहत किया और उनके प्रति अपमानजनक बातें कहीं।
अब इसी मसले पर भारती ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें अपने सभी फैंस से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में भारती ये भी कहती हैं कि वो खुद एक पंजाबी हैं और उस समुदाय की बहुत इज्जत करती हैं। लाफ्टर क्वीन ये भी कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि उनका इरादा बस लोगों को हंसाने का है और वो जानबूझकर कभी किसी को आहत नहीं करेंगी।
वायरल वीडियो में भारती के साथ जैस्मीन भसीन भी नजर आती हैं, जिससे वो कहती हैं, 'दूध पीने के बाद अगर दाढ़ी को मुंह में डालो तो सेवइयां का टेस्ट आता है. भारती ने ये भी कहा कि उनकी कई सहेलियां हैं, जो शादी के बाद दाढ़ी से जुएं निकालने में बिजी हैं' । बस फिर क्या था, सिख समुदाय को ये मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने भारती की आलोचना करनी शुरू कर दी।
वीडियो पर प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद, भारती ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया। जिसमें वो कहती हैं "'एक-दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। मुझे भेजा भी गया है और मैसेज भी किया गया है कि मैंने दाढ़ी-मूछ का मजाक उड़ाया है। मैं पिछले दो दिनों से वीडियो देख रही हूं। मैं रिक्वेस्ट करूंगी कि आप लोग भी वो वीडियो देखो। मैंने किसी भी धर्म या कास्ट के बारे में नहीं बोला है कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं। मैं नहीं कहा कि पंजाबी लोग दाढ़ी रखते हैं या फिर दाढ़ी-मूछ रखने से ये प्रॉब्लम होती है" देखें पूरा वीडियो-
भारती वर्तमान में अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ 'द खतरा खतरा शो' को-होस्ट कर रही हैं। दंपति ने इस साल अप्रैल महीने में अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.