Akshara Singh Video: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपने गाने के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। साथ ही अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपने अपकमिंग सॉन्ग 'मोरे होठवा से नथुनिया' (More Hotwa Se Nathuniya) के जानकारी देते हुए इंटरनेट पर पोस्टर रिलीज किया है। ये म्यूजिक वीडियो यूट्यूब आते ही छा गया है। इस गाने को सारेगामा के सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है।
'मोरे होंठवा से नथुनिया' सॉन्ग का पिक्चराइजेश शानदार है। अक्षरा इस सॉन्ग में कई अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं। लेकिन उनका नथुनिया वाला लुक ऑडिंयस को काफी पसंद आ रहा है। ब्लैक आउटफि में बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से भरे डांसिंग मूव्स को दिखा रही हैं।
अक्षरा सिंह के इस पॉपुलर सॉन्ग के बोल कुलवंत जानी ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक आशिष वर्मा ने कंपोज किया गया है। इस गाने की कोरियाग्राफी एमके गुप्ता जॉय ने की है। 'मोरे होंठवा से नथुनिया' सॉन्ग 20 दिसंबर को लॉन्च हुआ है। महज कुछ दिनों में इस सॉन्ग को लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
खास बात ये है कि इस सॉन्ग के ऑरिजनल म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण हैं। इस ऑरिजनल सॉन्ग को आशा भोसले ने गाया था। ये सॉन्ग साल 1977 में आई फिल्म 'दंगल' का है। इस वक्त बॉलीवुड में भोजपुरी फिल्में बनना शुरु हुई थी। इस गाने की तरह फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.