---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। अभिनेता जोड़ी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी निश्चित रूप से इस साल की सबसे चर्चित शादी रही है। इनके फैंस महीनों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब इनकी शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, तो इसपर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार होने लगी। अब शादी के बाद दोनों की हल्दी की तस्वीर भी सामने आ चुकी है और ये भी जमकर वायरल हो रहे हैं। विक्की और कैट ने खुद अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
दुल्हन बनी कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो सफेद लहंगे और फूलों वाले गहने में देखी जा सकती हैं। इसी के साथ उनके चेहरे की मुस्कान ये बयां कर रही हैं कैट कितनी खुश हैं। किसी में कैट अपने दूल्हे राजा विक्की को खुद हल्दी लगाती नजर आ रही हैं, तो किसी तस्वीर में उनके देवर सनी कौशल भाभी को चियरअप करते देखे जा सकते हैं। इन सभी तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- 'शुक्र..सब्र..खुशी..' ।
और पढ़िए - Bigg Boss 15 के घर में चलेगा झाड़ू शासन, राखी सावंत ने सबको सुधारने की खाई कसम
इन दोनों की तस्वीरों को अब तक 7 मिलियन यानी 70 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं विक्की कैट की शादी की तस्वीरों ने भी रिकॉर्डतोड़ लाइक्स बटोरे हैं। अबतक 11.6 मिलियन लोगों ने इन फोटोज पर प्यार बरसाते हुए लाइक किया है, तो 2.5 लाख लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये अब तक की पहली ऐसी सेलेब्रिटी जोड़ी है, जिनकी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर इतनी भारी मात्रा में लाइक और कमेंट्स मिले हैं। इस जोड़ी की शादी की तस्वीरों ने इसकदर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है कि इनके मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं। बात करें वर्कफ्रंट की तो, कैट को हाल ही में फिल्म सूर्यवंशी में देखा गया था। वहीं विक्की कौशल सरदार उधम में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.