---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। हिंदी सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को कुछ दिनों पहले स्वास्थय कारणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने बताया था कि दिलीप साहब को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन आज एक्टर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दिग्गज एक्टर पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे जहां डॉक्टरों निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब उनका स्वास्थय बेहतर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।
इस बात की जानकारी एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी गई है। दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उनके सेहत के बारे में जानकारी दी गई है। ट्विटर हैंडल दिलीप कुमार के पारिवारिक दोस्त फैजल फारूकी ने ट्वीट कर लिखा है- 'दिलीप साहब आपके प्यार, स्नेह और दुआओं की वजह से अस्पताल से घर जा रहे हैं' । जिसके बाद एक्टर के फैंस ने भी अब राहत की सांस ली है।
इस पोस्ट के अलावा एक वीडियो भी सामने आया है जिसे मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें स्ट्रेचर के जरिए एम्बुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा है। जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। इस दौरान हमेशा की ही तरह दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो भी उनके साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर आम लोग और उनके फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही उनके स्वस्थय जीवन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि दलीप कुमार की उम्र 98 साल है । ऐसे में उनका अस्पताल जाना फैंस के लिए भी चिंता का विषय बन गया था। कोरोना महामारी को देखते हुए 2020 में यानी पिछले साल उन्होंने अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया था। उस वक्त सायरा बानो ने कहा था " इस साल दिलीप साहब की उम्र तो बढ़ेगी, लेकिन शुभकामनाओं और शोर शराबे से वह दूर ही रहेंगे। पिछले साल कोरोना की ही वजह से उन्होंने अपने दो भाइयों को भी खो दिया था। वहीं कुछ दिनों पहले दिलीप कुमार ने ट्वीट कर के लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.