---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) शो के एक्सटेंशन के बाद से घर में काफी बदलाव देखा जा रहा है। कंटेस्टेंट्स टिकट-टू-फिनाले पाने के लिए पूरी जान लगा कर खेल रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इस सीजन के सबसे मजबूत खिलाड़ी में से एक उमर रियाज (Umar Riaz) को घर से बेघर कर दिया गया था। जिसके बाद सभी हैरान हो गए थे। अब घर से बाहर निकलने के बाद उमर ने अपने एविक्शन (Umar Riaz On Eviction) पर चुप्पी तोड़ी है और इसपर खुल कर बात की है।
दरअसल, उमर रियाज ने अपने एविक्शन पर मीडिया से लंबी बातचीत में कहा, 'मेरा ये मानना है कि मुझे शुरू से ही ये टैग दे दिया गया की मैं एग्रेसिव हूं। हालांकि मैं टास्क के वक्त आक्रामक हो जाता था। लेकिन मैंने कभी किसी को शारीरिक रूप से धक्का नहीं दिया।' उन्होंने बताया, 'सलमान खान ने मुझे वीकेंड के वार पर बोला की आपको पहले भी वार्निंग दी गई थी, लेकिन मुझे याद नहीं की मुझे कब चेतावनी दी गई थी। मुझे बोला गया की मेरे बेघर होने का फैसला जनता ने लिया है। लेकिन मैं जब बाहर निकला तो जनता मुझे प्यार कर रही है।'
जब उमर से ये पूछा गया की आपने प्रतीक सहजपाल को धक्का दिया और यह बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है। तो आपको अपना एविक्शन क्यों गलत लग रहा हैं? इसपर उमर ने जवाब दिया, 'अगर ऐसा है तो करण कुंद्रा ने भी प्रतीक को धक्का दिया था तब करण को क्यों नहीं निकाला गया, शमिता शेट्टी ने राखी सावंत को धक्का दिया था, यहां तक की सिम्बा नागपाल ने मुझे ही स्विमिंग पूल में गिरा दिया था, तब उन्हें क्यों नहीं निकाला गया।' उमर आगे कहते हैं मुझे जानबूझ कर निकाला गया है क्योंकि मैं सबसे मजबूत कंटेस्टेंट था। मैं अपने इविक्शन से बहुत नाराज हूं।'
बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ-आसिम के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई और उनके ट्वीट का जब जिक्र हुआ तो उमर ने कहा, 'मैं मानता हूं की मैंने कहा था कि सिद्धार्थ का आसिम को धक्का देना सही नहीं था, लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि उन्हें शो से हटा दिया जाना चाहिए। जब भी लोग मुझसे पूछते थे तो मैं कहता था कि उन्हें घर में ही कुछ सजा मिलनी चाहिए।' उन्होंने रश्मि देसाई के साथ रिश्ते पर भी बात की। उमर ने बोला की 'मैं और रश्मि काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने घर पर मुझे बहुत सपोर्ट किया है। जब वो बाहर आएंगी तो मैं उनसे जरूर मिलूंगा।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.