मुंबई। Broadcast Audience Research Council (BARC) के 48वें हफ्ते की रिपोर्ट सामने आ गई है। पिछले बार की तरह इस बार भी लिस्ट में स्टार प्लस के शो अनुपमा का जलवा बरकरार है। फैंस से मिल रहे बेशुमार प्यार की वजह से अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं टीआरपी की लिस्ट में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल ने धांसू एंट्री ले ली है। इसके अलावा पहली बार कुमकुम भाग्य टीआरपी की रेस से बाहर हो गया है। बिग बॉस 14 तमाम लड़ाई झगड़ों और मसालों के बाद भी टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहा है।
1. अनुपमा
पिछले बार की तरह अपने दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन कहानी की वजह से सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर बरकरार है। कहानी में जबरदस्त मसाला देखने को मिल रहा है। सीन का ट्रैक भी काफी इंट्रैस्टिंग चल रहा है जिसे देख फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं। वहीं दर्शकों से इस शो को 8,657 इंप्रेशन मिले हैं।
2. कुंडली भाग्य
नंबर 2 पर टीआरपी की लिस्ट में अक्सर अपनी जगह बनाने वाला सीरियल कुंडली भाग्य है। इस सीरियल को ऑडियंस से 7,066 इंप्रेशन मिले हैं। शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में बात करें तो इस समय माहिरा एक बार फिर से करण और प्रीता के रिश्ते में जहर घोलने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। प्रीता की कहानी नया मोड़ ले रही है।
3 इंडियन आइडल 12
टीआरपी की लिस्ट में सबसे शॉकिंग एंट्री हालिया लॉन्च सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 की हुई है। इस शो में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी बतौर जज बनकर आए हैं। 6147 इंप्रेशन पाकर ये शो तीसरे पायदान पर काबिज हो गया है।
4. इमली
स्टार प्लस पर हाल ही में शुरू हुआ शो इमली टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इमली और आदित्य की नोंक-झोंक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यही नतीजा है कि शो ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इस शो दर्शकों से 5832 इंप्रेशन मिले हैं।
5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
5वें नंबर पर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है। दया बेन के जाने के बाद भी शो टीआरपी की लिस्ट में बराबर बना रहता है। हालांकि कुछ समय पहले ये शो टीआरपी की रेस से बाहर हो गया था, लेकिन इस हफ्ते इस सीरियल ने फिर से अपनी धमाकेदार वापसी की है।
बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी बिग बॉस 14 टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पा रहा है। वहीं इस बार की लिस्ट में कुमकुम भाग्य को टीआरपी की रेस से बाहर होते देखा गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.