मुंबई: टीवी एक्टर रवि दुबे और निया शर्मा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों की वेब सीरीज जमाई 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं 26 फरवरी को दोनों की वेब सीरीज रिलीज होगी।
बता दें ये वेब सीरीज छोटे पर्दे का सीरियल जमाई राजा का डिजीटल रूप है, लेकिन इसमें ओटीटी प्लेटफॉम के यूजर की रुची देखते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं। इस सीरीज में निया शर्मा का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। निया का सुपर हॉट लुक फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है। वहीं इसके ओरिजनल टीवी सीरियल में दोनों सिद्धार्थ और रौशनी के किरदार में नजर आए थे।
फैंस इस ट्रेलर को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। इस ट्रेलर पर जमकर फैंस के रिेएक्शन आ रहे हैं। इस सीरीज में निया और रवि दुबे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके अलावा इसमें प्यार के साथ ही दोनों के बीच के प्यार को बदले की भावना में बदलते हुए देखा गया है।
इस पूरी कहानी का केन्द्र प्यार और बदले पर आधारित है। वहीं ट्रेलर में देखा गया है कि सिद्धार्थ रौशनी पर इलजाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में वे कहते हैं कि उन्होंने रौशनी के भाई की वजह से अपनी बहन को खो दिया है। वहीं सिद्धार्थ पर विश्वास करने वाली रौशनी अपने भाई पर लग रहे इलजाम से इनकार कर देती हैं।
एक्टर्स का क्या है कहना-
वहीं बता दें कि निया शर्मा ने कहा है कि वे जमाई 2.0 के सीजन 2 के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगला सीजन और भी रोमांस से भरा होगा। इसमें दोनों एक दोहरे खतरे के रूप में सेंटर स्टेज पर होंगे।
वहीं एक्टर रवि दुबे कहते हैं कि मुझे गर्व महसूस होता है कि मेरे पास सबसे अच्छे फैंस हैं। उन्होंने जमाई 2.0 की फ्रैंचाइजी के लिए हम पर बहुत प्यार लुटाया है। हम जमाई 2.0 सीजन 2 के लिए ट्रेलर के साथ नया अध्याय शुरु कर रहे हैं। इस बार इस रिश्ते में अग्निपरीक्षा होगी। हमें उम्मीद है कि दर्शक सीरीज को पसंद करेंगे। फिलहाल तो #SidNi तेजी से वायरल हो रहा है।
गोवा में हुई पूरी शूटिंग
ये वेब सीरीज सीरियल से बिल्कुल अलग है। इस पूरी सीरीज की शूटिंग गोवा में हुई थी। पिछले सात सालों से निया और रवि इस फ्रैंचाइजी से जुड़े हैं। इस पूरी सीरीज के लिए रवि दुबे को 2.5 करोड़ की मोटी फीस दी गई है। इस नए सीजन में रवि और निया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है।
इनके अलावा इस वेब सीरीज में विन राणा, सुधांशु पांड़े, वरुण जैन और संजय स्वराज भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में विन राणा और निया शर्मा को देखा जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.