मुंबई। वरुण धवन और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली नंबर 1 इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर आउट हुआ है वहीं अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी और मसाला देखने को मिल रहा है। वरुण धवन का कुली अवतार भी दिल जीतने वाला है।
कुली नंबर 1 के 3 मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर में सारा अली खान भी फूल ऑन कामेडी करती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में सारा और वरुण की कैमेस्ट्री काफी बेहतरीन लग रही है। फिल्म में परेश रावल सारा अली खान के पिता का किरदार निभा रहे हैं। इसमें वरुण धवन कई अलग-अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, मशहूर कॉमेडी के किंग जॉनी लिवर फिल्म में पुलिसवाले के किरदार में हैं। शानदार कॉमेडी के बीच जॉनी राजू कुली की सच्चाई का खुलासा करते हैं।
यहां देखें ट्रेलर-
ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है। हाल ही में खबर आई है कि ये फिल्म कुली नं 1 का पूरी तरह से रीमेक नहीं है। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने इसका खुलासा किया है। वरुण ने बताया कि 'उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रीमेक नहीं है बल्कि ये एक अलग फिल्म होगी। इस फिल्म को अडॉप्ट किया गया है। इसके स्क्रीनप्ले में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फिल्म में बहुत सारी चीजों को चेंज किया गया है।'
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने हाल ही में पांच भाषाओं में नौ फिल्मों का प्रीमियर करने की घोषणा की है। इसमें साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1 (Coolie No. 1)' शामिल है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
Powered by Froala Editor
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.