---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टॉलीवुड के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) हाल ही में अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) की बहन अनुष्पाला कामिनेनी की शादी का हिस्सा बनें। इसी ग्रैंड वेडिंग समारोह से अब राम चरण का एक डांस वीडियो (Ram Charan Dance Video) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जिसमें वो पत्नी संग 'बॉम्बे रॉकर्स' के 'अरी अरी' गाने पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
राम चरण के डांस वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। जिसमें राम और उपासना के अलावा सचेत और परंपरा टंडन भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान सचेत और परंपरा डांस के लिए राम चरण को चीयर करते देखे गए हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राम चरण थिरकना शुरू करते हैं, पत्नी उपासना कोनिडेला भी उनका साथ देने पहुंच जाती हैं। वहीं, बुधवार को उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन अनुष्पाला के विवाह समारोह की एक तस्वीर साझा की। साथ ही कैप्शन में लिखा,'वास्तव में मेरे जीवन का एक बहुत ही खास दिन। इतना आभार। मेरी प्यारी बहन @anushpala और @armaanebrahim के लिए आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।'
इससे पहले, उपासना ने अपनी तस्वीरों को साझा किया था, जिसमें वो लगभग एक दशक पहले का कॉस्ट्यूम पहनी नजर आईं। इस पोस्ट के कैप्शन में उपासना ने लिख,'कपड़ों को दोहराने और संरक्षित करने में मुझे बहुत गर्व है। मेरा मानना है कि गुणवत्ता की खरीदारी मात्रा की तुलना में कई बेहतर है। जिन कपड़ों से भावनाएं जुड़ी होती हैं, वे अनमोल होते हैं। 9 साल बाद डोमकोंडा में अनुश के लिए मेरे पोशमा पांडुगा आउटफिट को फिर से बनाने के लिए @anamikakhanna.in को धन्यवाद।'
इस बीच, राम चरण एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस, आरआरआर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में राम को पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा। आरआरआर, 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है और यह दो वास्तविक नायकों और प्रसिद्ध क्रांतिकारियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर बेस्ड है। जहां राम चरण अल्लू सीतारामराजू की भूमिका निभाते देखे जाने वाले हैं तो वहीं, जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका में देखे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.