मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो अपने कंटेंट और एक्शन को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती है। वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने अब बॉलीवुड की तरफ अपना रुख मोड़ लिया है। टॉलीवुड ने श्रीदेवी जैसे कई और बड़े स्टार्स बॉलीवुड को दिए हैं। टॉलीवुड की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब बड़े बॉलीवुड सितारों ने भी इसमें एंट्री मारने की ठान ली है। ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
आलिया भट्ट्
एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर(RRR) से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस फिल्म में सीता नाम का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म से निर्देशक और निर्माता को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि आरआरआर एक बड़े बजट की फिल्म है।
संजय दत्त
'केजीएफ चैप्टर 2(KGF Chapter 2) से साउथ में एंट्री करने जा रहे बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त इस फिल्म में मुख्य विलन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 का सीक्वल है, जो की साल 2018 में आई थी। कन्नड़ में बनी यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले संजय दत्त कई साल पहले एक तेलुगु फिल्म चंद्रलेखा में कैमियो कर चुके हैं।
अजय देवगन
एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर(RRR) में अजय देवगन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म कि कहानी दो स्वतंत्र सेनानियों के अगल-बगल घूमती है, जिन्होंने बिट्रिश हुकूमत के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी थी। कई विदेशी कलाकार भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
कंगना रनौत
सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अपनी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में हैं। साउथ की राजनेता जयललिता के जीवन पर अधारित इस फिल्म में कंगना रनौत जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। एएल विजय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। कंगना रनौत इस फिल्म से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से वापसी कर रही हैं। साल 2008 में आई तमिल फिल्म धाम धूम में काम कर चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की हसीन अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भले ही कन्नड़ फिल्म से की हो लेकिन आज वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस मे से एक हैं। कई सालों के बाद एक बार फिर दीपिका पादुकोण साउथ की फिल्म में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म के लीड एक्टर प्रभास होंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.