---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: बॉलीवुड के "दबंग" सलमान खान (Salman Khan) एक बार जो कमिटमेंट कर देते हैं उसे निभाते जरूर हैं। इस बात का सुबूत एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे' (Radhe) की रिलीज को लेकर दिया है। दबंग खान अपने वादे के अनुसार ईद के दिन फैंस को ईदी देने के लिए फिल्म "राधे" को लेकर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर की इस फिल्म का पहला गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) रिलीज हुआ है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ये गाना उनकी प्लेलिस्टि में भी शामिल हो गया है। सीटी मार के बाद इस मूवी का दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है और उसे भी फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसमें सलमान जैकलीन फर्नांडिस संग इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं और इस गाने का नाम है 'दिल दे दिया'। साथ ही इस फिल्म का मेन ट्रैक भी दर्शकों के बीच आ चुका है, इसी कड़ी में अब फिल्म राधे का एक और धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है।
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का गाना 'जूम जूम' (Zoom Zoom) 10 मई यानी आज रिलीज हुआ है। सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर इस गाने की एक झलक जारी की है, जिसमें सलमान के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) भी नजर आ रही हैं। फैन्स को गाने का बेसब्री से इंतजार था।
सलमान के अलावा दिशा पाटनी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी छोटी सी झलक शेयर की है।
बता दें, ये गाना फिल्म राधे का चौथा गाना है जो आज रिलीज हुआ है। गाने में सलमान खान और दिशा पटानी साथ गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने की कोरियोग्राफी सीज़र गोंसाल्वस ने की है। वहीं ऐश किंग और यूलिया वंतूर ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, जबकि म्यूजिक साजिद-वाजिद का है और कुणाल वर्मा इसके बोल लिखे हैं।
फिल्म के अभी तक तीन गाने रिलीज हुए हैं जिसमें से सिर्फ "दिल दे दिया" सॉन्ग में सलमान खान की जोड़ी जैकलीन के साथ दिखाई दे रही है, जबकि बाकी गानों में सलमान के साथ दिशा पाटनी ही हैं। बाकी गानों की तरह ही फैंस को 'जूम जूम' (Zoom Zoom) सॉन्ग से भी काफी पसंद आ रहा हैं। आप भी देखिए पूरा गाना यहां।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को फैंस का काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है, बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ उसके बाद बैक टू बैक फिल्म के दो गानें भी रिलीज हो चुके हैं और इन सभी को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, पूरी फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए इस फिल्म को थियेटर के साथ साथ OTT Platform ZEE5 पर भी रिलीज किया जा रहा है ताकि घर बैठे भी लोग फिल्म को देख सकें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.