मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा ही अपनी सुपरहिट फिल्मों के चलते जाने जाते हैं। आज कल वह अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। 2021 में दबंग खान की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें राधे, किक-2, कभी ईद कभी दिवाली जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं राधे की शूटिंग पूरी हो गई है और यह फिल्म इस साल मई में रिलीज होगी। आपको बता दें कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग को भी मार्च में शुरू करने वाले हैं।
वहीं इस फिल्म में भाईजान के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगी। इसके पहले इन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें टाइगर जिंदा है, भारत, एक था टाइगर, पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया, युवराज जैसी फिल्में शामिल हैं। काफी दिनों से टाइगर-3 के लिए नए विलेन की तलाश की खबरे सामने आ रही थी। लेकिन अब यह तलाश भी खत्म हो गई है।
फिल्म के मेकर्स ने अपनी फिल्म के लिए विलेन को ढूंढ निकाला है और वो हैं इमरान हाशमी। जो इस फिल्म में विलेन के रोल को प्ले करते नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बात पर मेकर्स ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है। वहीं दर्शक इमरान हाशमी को इस रोल में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वाईआरएफ का यह मानना है कि एक्टर इमरान हाशमी एक अच्छे आर्टिस्ट हैं और वह इस किरदार में बिल्कुल सही फिट होंगे। बता दें कि यह पहली बार होगा जब इस फिल्म की वजह से इमरान हाशमी और सलमान खान एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और फैंस को भी मेकर्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का काफी बेसब्री से इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 200 करोड़ का होगा। वहीं इस फिल्म की शूटिंग दुबई, अबू धाबी, पैलेंड जैसे देशों में होने वाली है। यही नहीं फिल्म में कुछ सीन्स उत्तराखंड के भी हो सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.