बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी (TV) की दुनिया की हसीनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं। अपने बोल्ड और ग्लैमरेस लुक की वजह से ये एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। वैसे अपने लिंकअप, ब्रेकअप, शादी और तलाक की खबरों की वजह से भी ये अभिनेत्रियां सुर्खियां बटोरती हैं। टीवी की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो सक्सेसफुल हैं, लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ मुश्किलों से भरी रही है। शादी के मामले में कुछ एक्ट्रेसेस बेहद अनलकी रही हैं। लव-मैरिज करने के बाद भी इनका रिश्ता टूटने से बच नहीं पाया। तलाकशुदा होने के बावजूद ये एक्ट्रेसेस अपनी जिंदगी हंसी-खुशी जी रही हैं और लोगों के लिए मिसाल पेश कर रही हैं।
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)
करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर थी। लेकिन कुछ सालों के बाद साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक शादी के 10 साल बाद लिया था। आपको बता दें, मलाइका और अरबाज का बेटा है जो अपनी मां के साथ नहीं रहता। इन दिनों मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
कल्कि केकला (Kalki Koechlin)
यंग कल्कि ने अनुराग कश्यप से शादी का फैसला लिया, तो कई लोग हैरान रह गए थे। इस हैपी कपल की रिलेशनशिप में किसी कारण दरार आई और राहें अलग हो गईं। फिल्म सिलेक्शन से लेकर प्यार को लेकर उनकी चॉइस अलग हो गई और इसे उन्होंने अपनी खुशी से जोड़ना शुरू कर दिया। आज ये कॉन्फिडेंट अदाकारा एक बच्चे की मां है और बिना शादी के ही हेल्दी रिलेशनशिप इंजॉय कर रही है।
संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani)
एक समय में संगीता बिजलानी और सलमान खान की अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी रहती थी। लेकिन संगीता ने क्रिकेटर अजरुद्दीन से शादी कर थी। दोनों का शादी का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं पाया और साल 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
मनीषा कोइराला ने बिजनेमैन सम्राट दहल से शादी की थी। शादी के 2 साल बाद मनीषा ने सम्राट से तलाक ले लिया था। इस साल उनकी वेब सीरीज 'मस्का' भी रिलीज हुई थी।
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)
महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। महिमा ने शादी के 7 साल बाद ही अपने पति से तलाक ले लिया था।
रश्मि देसाई (Rashami Desai)
सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या ठाकुर का किरदार निभाकर रश्मि देसाई(Rashami Desai) रातों रात स्टार बन गईं थीं। रश्मि ने शो में अपने को-स्टार रहे नंदिश संधू(Nandish Sandhu) के साथ 12 फरवरी 2012 को लव-मैरिज की थी। लेकिन इनकी शादी मुश्किल से चार साल टिक पाई।
जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)
टीवी की दुनिया की सबसे खुबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में जेनिफेर विंगेट(Jennifer winget) का नाम शुमार होता है। जेनिफर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। लेकिन शादी के मामले में जेनिफर की किस्मत भी बेहद खराब साबित हुई।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
टीवी की दिग्गज और सक्सेसफुल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari) दो बार नाकाम रिश्ते का दर्द झेल चुकी हैं। श्वेता की पहली शादी 1998 में राजा चौधरी(Raja Chaudhary) के साथ हुई थी। दोनों की बेटी का नाम पलक है। शादी के कुछ साल बाद ही राजा श्वेता के साथ मारपीट करने लगे थे, 2012 में श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.