नई दिल्ली: फिल्म स्टार सलमान खान की हत्या की साज़िश रची जा रही है? सलमान को जान से मारने की धमकी जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पंजाब हरियाणा के गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई दे चुका है। लॉरेंस से साफ कहां था कि सलमान खान को इसी जोधपुर कोर्ट में मारेगा। इसके बाद लगातार लॉरेंस के गुर्गे सलमान खान की रेकी भी करते रहे हैं।
संपत नेहरा, राहुल के बाद अब ताजा मामला दिल्ली क्राइम ब्रांच के गिरफ्त में आए लॉरेंस के गुर्गे राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा ने पूछताछ में किया। ऐसे में अब माना जा रहा है यह गैंग सलमान खान हत्या की साजिश कर रही है। दरअसल, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। राहुल ने जनवरी, 2020 में मुंबई जाकर सलमान खान की रेकी की थी। राहुल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है।
हम साथ साथ है कि शूटिंग के दौरान साल 1998 में फिल्म अभिनेता सलमान खान और अन्य फिल्मी सितारों पर जोधपुर के काकानी, भवाद की सरहद में हिरणों के शिकार के आरोप लगे। सलमान खान के खिलाफ दायर मामलो पर और सजा के खिलाफ अपीलों, राज्य सरकार की अपील पर जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर, राजस्थान हाई कोर्ट में मामले चल रहे हैं। वही गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई व उसके गुर्गों के खिलाफ भी जोधपुर की कई अदालतों में मामले चल रहे हैं। ऐसे में लॉरेंस ने सलमान खान को जोधपुर में मारने की धमकी दी थी। मीडिया के सामने धमकी देने के बाद हालांकि पुलिस में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस इस मामले को लेकर सतर्क है।
डीसीपी ने बताया कि मीडिया के जरिए ही उन्हें इस तरह की जानकारी मिली कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी शूटर को गिरफ्तार किया है। जिसने सलमान खान की रेकी की। आरोपी लॉरेंस विश्नोई का गुर्गे है, जब भी कोर्ट में पेशी होती है तो सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है। शहर में किसी भी तरह की गैंग हो पुलिस उन पर नजर बनाए हुए है।
लॉरेंस बिश्नोई एनसीआर, पंजाब और आस-पास के इलाके का गैंगस्टर बदमाश है। वो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच एक हत्या को लेकर पंजाब के विक्की गौंडर गैंग के बीच विवाद हो गया। इसके बाद से ही वो अपराध की दुनिया में आ गया। इसके बाद पंजाब, हरियाणा के साथ ही राजस्थान तक उसकी गैंग सक्रिय हो गई। जोधपुर में भी गैंग ने शहर में दहशत फैलाने ओर रंगदारी के लिए फायरिंग करने, व्यापारियों को धमकी देने के साथ ही एक व्यापारी की हत्या करवा दी।
इसलिए दे रहा है धमकी
सलमान खान पर जबसे चिंकारा शिकार मामले में आरोप लगे हैं, तबसे लॉरेंस सलमान को धमकी देता आ रहा है। उसका कहना है कि सलमान ने जोधपुर में चिंकारा का शिकार किया है, जोकि बिश्नोई समाज की भूमि है और बिश्नोई समाज जीवों का रक्षक है। ऐसे में अब वो सलमान को जान से मारकर इसका बदला लेगा, धमकी के बाद भी सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। हालांकि विश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि विश्नोई समाज किसी भी तरह से जीव हत्या नहीं करता, वह हत्या कर बदला लेने की बात पर विश्वास नहीं करता है। विश्नोई समाज हमेशा से जीव दया और पर्यवरण सरंक्षण को लेकर जाना जाता है। रही शिकार की बात तो सलमान खान के खिलाफ न्यायालय में मामले विचाराधीन है और उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.