---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत ने पूरी पार्टी में उथल-पुथल मचा दी है। इसी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बवाल (Maharashtra Political Crisis) मचा हुआ है। वहीं, इस सियासी उठा पटक के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी कूद पड़ी हैं, जो लगभग सभी सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। हालांकि, इस बार भी स्वरा को अपनी ट्वीट की वजह से ट्रोल होना पड़ गया है, साथ ही लोगों ने उन्हें राजनीति का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र में मचे घमासान पर ट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा,'क्या बकवास चल रही है! हम वोट देते ही क्यों हैं… इलेक्शन की जगह बंपर सेल लगा दो हर 5 साल…’ #MaharashtraPoliticalTurmoil एक्ट्रेस का यही पोस्ट इंटरनेट वर्ल्ड में खूब अटैंशन ग्रैब कर रहा है। साथ ही लोगों ने रिएक्शन देते हुए स्वरा को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि स्वरा भास्कर मुंबई की नहीं बल्कि दिल्ली की वोटर हैं। इसी को लेकर एक शख्स ने लिखा,'तुम वोट कहां देती हो?’ वहीं, दूसरा यूजर लंबा-चौड़ा नोट लिख एक्ट्रेस को सबक सिखाता नजर आया है। यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा,'मैडम को कोई समझाए कि जनता ने वोट भाजपा-शिवसेना गठबंधन को दिए थे। पहले कुर्सी के लिए जब सौदा हुआ तो इन्हें सेल नहीं दिखाई दी और अब मामला इनके एजेंडे वाला है तो सेल दिखाई दे रही है गजब है’।
बता दें कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे इस बात पर अड़े हैं कि कांग्रेस, NCP का साथ छोड़ भाजपा के साथ गठबंधन करे। उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। शिवसेना की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि मुम्बई आकर बात करें, लेकिन वे अपनी शर्तों पर अड़े हैं। शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे के सचिव मिलिंद नारवेकर को साफतौर पर कहा है कि मैं हिंदुत्व के साथ हूं और शिवसेना ने हिंदुत्व का साथ छोड़ दिया है। वह शिवसेना में नहीं लौटेंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.