---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर स्टार वाइव्स में से एक रह चुकीं सुज़ैन खान (Sussanne Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। फिटनेस फ्रीक सुज़ैन अक्सर अपने वर्कआउट सेशन्स की झलक देती देखी जाती हैं। वर्कआउट के अलावा वो ट्रैवेल फ्रीक भी हैं, और अक्सर ही अपने दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती देखी जाती हैं।
मगर इस बार उन्होंने अपने फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है। सुजैन ने अपने बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी (Sussanne Khan Arslan Goni vacation ) संग वैकेशन एंजॉय करते हुए कुछ झलकियां साझा की हैं।
और पढ़िए – कॉमेडियन Sugandha Mishra ने दिखाया शादी के एक साल बाद का हाल, यूजर बोले- 'ये काफी रिलेटेबल'
दरअसल, सुजैन खान इन दिनों बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही हैं। यहीं से उन्होंने अपने कुछ खास पलों का एक वीडियो बनाते हुए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साझा किया। मजेदार और हैपेनिंग तस्वीरों के जरिए उन्होंने इस क्लिप को बनाया है।
इनमें एक तस्वीर में कपल को धूप सेंकते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य क्लिप में, दोनों को लॉस एंजिल्स की सड़कों की खोज करते देखा जा सकता है। सुजैन खान ने वीडियो (Sussanne Khan Video) को कैप्शन दिया "हेला स्टोक्ड ... #angelenos #californiadreamin।" वीडियो को बाद में अर्सलान गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और साथ में किस इमोजीज भी जोड़े।
पिछले हफ्ते, सुज़ैन खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर छुट्टी से एक वीडियो साझा किया और उसने इसे कैप्शन दिया "मी टाइम ... कैलिफ़ोर्निया हार्टेड। # समरऑफ़ 2022।"
और पढ़िए – 'रक्षाबंधन' का ट्रेलर देख ट्विटर पर उमड़ा इमोशन्स का सैलाब, देखें रिव्यू
बता दें, सुजैन खान पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। वो मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु के साथ द लेबल लाइफ नाम से एक अपैरेल ब्रांड भी चलाती हैं। उन्होंने हाल ही में गोवा में एक रेस्तरां के लिए इंटीरियर का काम किया, जिसके लॉन्च में पूर्व पति ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद समेत कई अन्य सेलेब शामिल हुए।
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ने साल 2000 में शादी की और 2014 में उनका तलाक हो गया। दोनों मिलकर अपने दोनों बेटे ह्रदान और ह्रहान को बड़ा कर रहे हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.