मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में तीन जांच एंजेसियां CBI, NCB और ED जुटी हुई हैं। वहीं इस केस में सामने आए ड्रग एंगल ने पूरा ध्यान ड्रग केस पर आकर्षित कर दिया है। इसी वजह से सुशांत की मौत मिस्ट्री का मुद्दा कहीं ना कहीं दबता नजर आ रहा है। सुशांत को इंसाफ मिलेगा या नहीं ये डर अब एक्टर के फैंस के साथ-साथ करीबियों को भी लगने लगा है। इतना ही नहीं सुशांत के जीजा विशाल कृति ने तो पोस्ट कर सवाल तक पूछ डाला है कि क्या सुशांत को इंसाफ मिलेगा या नहीं?
सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर के साथ की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर तब की है जब विशाल कीर्ति और सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति शादी के बंधन में बंधे थे।
पिक्चर को शेयर कर अपनी चिंता जाहिर करते हुए विशाल ने कैप्शन में लिखा है,'क्या हम फिनिशिंग लाइन के पास हैं? क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उसके मासूम चेहरे की यादें हमारे दिन ही नहीं सपनों में भी हावी होने लगे हैं।'
हालांकि इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था,'सच्चाई के काफी करीब है और अगले कुछ दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। श्वेता लिखती हैं कि ‘हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है। हम सच्चाई के बेहद करीब हैं, अगले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। हमें कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। बहुत आशावान हूं।'
वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल का मुद्दा भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले की जांच NCB कर रही है और लगातार कार्रवाई करते हुए एनसीबी इस मामले में अबतक कई गिरफ्तारियां कर चुकी है। इस केस में सबसे बड़ी गिरफ्तारी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की है।
इसके साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई ड्रग पैडलरों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके जरिए कई सितारों का नाम सामने आने की बात कही जा रही है। हाल ही में इस केस में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को भी तलब किया गया था। लेकिन सभी एक्ट्रेसेज ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.