---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। आज यानी 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 36वीं जयंती है। इस मौके पर सोशल मीडिया उनकी यादों और जन्मदिन की शुभकामनओं से भरा पड़ा है। इस मौके पर एसएसआर की बहन श्वेता सिंह किरीती ने भी एक्टर की अनमोल यादों से भरा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के जीवन के प्रमुख हाइलाइट्स और भावनात्मक क्षण हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए, श्वेता ने लाडले भाई के लिए एक विशेष नोट भी लिखा।
और पढ़िए - सायना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी अभिनेता सिद्धार्थ को भारी, चेन्नई पुलिस ने भेजा समन
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करती रहती हैं। आज SSR की 36वें जन्मदिन पर उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, "माई गॉड! क्या सुंदर संकलन है। भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम आपके सभी सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे @sushantsinghrajput, आपकी विरासत जीवित रहेगी। प्रो टीम को धन्यवाद, आप लोगों ने अविश्वसनीय काम किया है!"
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उन्हें याद किया है और अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने दूरबीन के साथ देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'आसमान में दिख रहे इस सितारे को जन्मदिन की बधाई'।
गौरतलब है कि, सुशांत की 36वीं जयंती से पहले, उनकी बहन प्रियंका सिंह ने कहा था कि, जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक सुशांत पर कोई फिल्म नहीं बनाई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने एक लंब चौड़े पोस्ट में बॉलीवुड के लोगों पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि एसएसआर पर कोई भी फिल्म तब तक नहीं बनाई जानी चाहिए, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता। यह मेरे भाई, कलाकार, प्रतिभाशाली सुशांत सिंह राजपूत से मेरा वादा है।"
उन्होंने आगे कहा, "दूसरी बात, स्क्रीन पर एसएसआर के सुंदर, मासूम और गतिशील व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने की क्षमता किसी भी कलाकार के पास नहीं है, मुझे आश्चर्य है !!! तीसरा, यह उम्मीद करना भी गलत होगा कि इस फिल्म इंडस्ट्री में किसी के पास भी इतनी ताकत है जो एसएसआर की अपमानजनक अनूठी कहानी की सच्चाई को चित्रित कर सके। किसी के पास इतना साहस नहीं कि वह एसएसआर की कहानी बता सके, जहां उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी; प्रभावशाली और वंशवादी प्रोडक्शन हाउस को अपनी शर्तों पर छोड़ दिया”।
इसी के साथ प्रियंका ने ये भी खुलासा किया कि सुशांत खुद अपनी बायोपिक में अभिनय करना चाहते थे। "आखिरकार, मेरा भाई अपनी खुद की बायोपिक करना चाहता था। अगर उनकी बायोपिक कभी बनी तो एआई तकनीक की मदद से सुशांत को ही उनका किरदार निभाने दिया जाएगा। भविष्य में तकनीक की सहायता से ऐसा हो सकता है"। #justiceforsushantsinghrajput #sushantmonth," सुशांत को उनके 36वें जन्मदिन पर भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान और साफ दिल के लिए याद किया जा रहा है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.