मुंबई। यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर्स और हरियाणवी गानों का बोलबाला है। सपना चौधरी के बाद कई सारी लड़कियों ने हरियाणवी सॉन्ग पर अपना जलवा बिखेरा है जिसे फैंस के जरिए भी काफी पसंद किया जा रहा है। हरियाणवी डांसर्स में सपना चौधरी के अलावा सुनीता बेबी का डांस भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है और सोचिए अगर सुनीता बेबी के साथ श्रेया चौधरी भी ठुमके लगाएं तो डांस फ्लोर का क्या हाल हो सकता है। जी हां सुनीता और श्रेया चौधरी ने मिलकर जबरदस्त लटके-झटकों का जलवा बिखेरा है जिसके वायरल होते ही यूट्यूब पर तहलका मच गया है।
सुनीता बेबी और श्रेया चौधरी को एक साथ डांस स्टेज पर थिरकते देखा जा सकता है। दोनों ने अपने बेहतरीन मूव्स से हर किसी को घायल कर दिया है। इस वीडियो में सुनीता नारंगी रंग के सूट में लटके-झटके दिखा रही हैं तो वहीं श्रेया सफेद और काले रंग के सलवार कमीज में कमरतोड़ डांस कर फैंस को पागल कर रही हैं।
इस वायरल हो रहे बेहतरीन डांस वीडियो को Vipin Yadav ने अपने चैनल से अपलोड किया है और अब तक इस गाने को 1 लाख 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने को 611 लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं कमेंट के जरिए फैंस ने सुनीता और श्रेया के मदमस्त कर देने वाले डांस की भी जमकर तारीफ की है।
सपना के बाद अगली डांस सेंसेशन बनकर सुनीता बेबी उभरी हैं वहीं श्रेया चौधरी भी नंबर 1 की जंग में सुनीता समेत सपना को भी जबरदस्त टक्कर देती हैं। अब देखना होगा कि क्या सपना अपना मुकाम कायम रखने में सफल रह पाती हैं या फिर कोई और डांसर उनकी जगह लेने में कामयाब हो जाती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.