मुंबई। 'भारत', 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके अली अब्बास जफर के लिए नया साल काफी लक्की साबित हुआ है। साल की शुरुआत में ही अली अब्बास जफर ने शादी रचा ली है। जिसकी वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है। कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर समेत कई सारे स्टार्स डायरेक्टर को कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं।
अली अब्बास जफर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी शादी का खुलासा किया है। डायरेक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपनी पत्नी का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में सिर्फ दो हाथ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन दोनों का ट्रेडिशनल अवतार दिल जीतने वाला है। अली ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है,'बिस्मिल्ला'।
अली अब्बास जफर के जरिए इस खुशखबरी को पेश करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। अली के इस पोस्ट पर 'टाइगर जिंदा है' कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कमेंट कर लिखा है,'तुम दोनों को बधाई'। इसके साथ ही कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ ने भी कमेंट कर दोनों को शुभकामनाएं दी हैं। रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा है,'बधाई हो भाई'। रणवीर, कैटरीना के अलावा एली अब्राम, अर्जुन कपूर, अभिराज समेत कई सितारों ने अली को दामपत्य जीनव के लिए बेस्ट विशेज दी हैं।
डायरेक्टर अली अब्बास जफर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 15 जनवरी को वेब सीरीज 'तांडव' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज का ट्रेलर 4 जनवरी को आउट हुआ है। जिसने फिलहाल यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। तांडव में सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, दीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.