---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी हॉरर फिल्म ‘छोरी’ (Chhorii) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। जिसके बाद फिल्म को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, साथ ही एक्ट्रेस की एक्टिंग की चर्चाएं भी चारों तरफ हो रही हैं। इसी बीच फिल्म के प्रमोशन में जुटीं नुसरत ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जिसे जान फैंस के होश उड़ गए हैं।
दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान नुसरत ने एक किस्सा सुनाया जिसे जान आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। जब नुसरत से पूछा गया कि क्या वो भूत-प्रेत में विश्वास करती हैं? तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा,'हां, मुझे ऐसी चीजों पर भरोसा है, जो मैं देख नहीं सकती और न ही महसूस कर सकती हूं। हमारे आस-पास कुछ चीजें होती हैं। मुझे ऐसा महसूस होता है कि इस दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल है। बस हम इतना ही सोचते हैं कि आखिर यह कैसे हो सकता है?' नुसरत ने कहा कि एलियंस के ना होने के बावजूद भी वो उनपर भरोसा करती हैं।
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मुझे बचपन से ही भूत-प्रेत में यकीन है। दरअसल, एक बार फिल्म की शूटिंग के लिए मैं दिल्ली गई थी। जिस होटल में मैं रूकी थी, मुझे वहां कुछ अजीब महसूस हुआ। उस होटल के कमरे में एक छोटा-सा बार्डरोब एरिया था, जहां कपड़े को रख सकते थे। उसी के बगल में एक टेबल भी था, जहां मैं अपना सूटकेस रखकर सो गई।'
नुसरत आगे बताती हैं,'उस टेबल के ऊपर मैंने अपना सूटकेस खुला छोड़ दिया था, मगर जब मैं सुबह उठी तो दंग रह गई। मैंने देखा रात को चीजें जैसी थीं, सुबह वैसी बिल्कुल नहीं रहीं। मेरा सूटकेस नीचे पड़ा था और सारा सामान फैला हुआ था। ये सब देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, मुझे पूरा विश्वास था कि मैंने टेबल पर ही सूटकेस रखा था।' नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने, अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी मां' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। नुसरत ने 'लव सेक्स और धोखा', 'फिल्म प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.