---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके वेटरन एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने बुधवार रात आठ बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिसके बाद से ही मराठी और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रमेश देव की मौत की वजह हार्ट अटैक (Ramesh Deo Death) बनी है। वहीं, अब दिग्गज कलाकार को कई सितारे श्रद्धांजलि अर्पित करते देखे जा रहे हैं।
एक्ट्रेस गायत्री दातार ने रमेश देव के निधन पर उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में 'रेस्ट इन पीस' लिखा है।
और पढ़िए - Saami Saami गाने पर सिंगर सुनिधि चौहान का दिखा फनी अंदाज, बोलीं- 'मई बी छोड़ेंगी नाई...
फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने वेटरन एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है,'रमेश देव का निधन बेहद दुखद है। इस उम्र में भी वो काफी फिट थे। वो अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखते थे। मैं उनसे एक महीने पहले ही एक इवेंट में मिला था, मुझे आज भी याद है कि उस दौरान उन्होंने मुझे अपनी फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था।'
एक्टर नीलेश साबले ने रमेश देव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी एक तस्वीर साझा कर लिखा,'उनका बहुत बड़ा व्यक्तित्व था। उन्होंने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में भी एक कलाकार के रूप में अंत तक काम करने के उनके उत्साह और इच्छा को देखकर मुझे प्रेरणा मिली। हमने अभी-अभी 27 जनवरी को उनकी उपस्थिति का अनुभव किया। देव साहब आप वाकई महान हैं और हमेशा रहेंगे।'
बता दें कि रमेश देव ने राजश्री प्रोडक्शंस की 1962 की फिल्म 'आरती' से अपना हिंदी डेब्यू किया था। वो 'घायल वन्स अगेन' और 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। वहीं, मराठी सिनेमा में रमेश का योगदान काफी बड़ा और सराहनीय रहा है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.