---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। कुछ समय पहले 'बिजली बिजली' गर्ल पलक तिवारी (Palak Tiwari) और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। तब इन्हें साथ देख सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, दोनों के करीबी सूत्रों ने इसका खंडन कर दिया था। अब एक बार फिर फैंस को डाउट है इनके बीच कुछ चल रहा है। वजह है इब्राहिम और पलक का हालिया स्पॉटेड वीडियो।
डेटिंग की अफवाहें फैलाने के कुछ हफ्ते बाद, श्वेता तिवारी की बेटी पलक और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Palak & Ibrahim Spotted Video) को बीती रात अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए एक साथ देखा गया। स्टार किड्स अपने स्टाइलिश लुक में थे। हरे रंग की स्कर्ट और ऑलिव जैकेट के साथ सफेद टॉप में पलक बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उधर इब्राहिम ने व्हाइट टी और ग्रे रिप्ड जींस में कूल एंड कैजुअल लुक अपनाया।
देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Palak Tiwari viral Video) होने लगा। दोनों के वीडियो को पैपराज़ी वीरल भयानी ने ऑनलाइन शेयर किया, जिसपर नेटिज़न्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट किया, "ये क्या चक्कर है मुझे लगता है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं।" दूसरे ने लिखा, "क्या वो डेटिंग कर रहे हैं?" तीसरे ने लिखा, "आज मुंह नहीं चुपाइगी।"
याद दिला दें, इब्राहिम और पलक को कुछ महीनों पहले एक साथ स्पॉट किया गया था, उस वक्त पलक कैमरे के सामने अपना चेहरा छुपा रही थीं। हालांकि, पैप्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने में सफल रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना चेहरा छिपाने के पीछे की वजह का खुलासा किया था। पलक ने कहा, "मैंने कहा है कि मेरी मां पैप की तस्वीरों के जरिए मुझे ट्रैक करती रहती है। उस रात मैंने उसे एक घंटे पहले कहा था कि मैं घर के लिए निकल गई हूं। मैं बांद्रा में थी। मैंने उनसे कहा था कि 'मम्मी बहुत ट्रैफिक है। मैं घर के रास्ते में हूं' और उन्होंने कहा 'ठीक है'। फिर ये तस्वीरें सामने आईं। उन्होंने मुझे वो तस्वीर भेजी और कहा 'तुम bl**dy झूठी।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, पलक जल्द ही 'रोज़ी: द केसर चैप्टर' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगी। दूसरी ओर, इब्राहिम वर्तमान में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.