---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा: द राइज' का क्रेज रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने अपनी यूनीवर्सल अपील के साथ भाषा की सभी बाधा को पार कर लिया है। इस फिल्म में दमदार डायलॉग्स के साथ साथ सामंथा रूथ प्रभु के आइटम सॉन्ग Oo Antava Oo Oo Antava गाने ने विशेष रूप से फिल्म में जान डाल दिया है।
इस गाने पर तमाम सेलेब्स ने अपने अपने अंदाज में वीडियो में क्रिएट कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी। लेकिन अब सोफी चौधरी ने इस फिल्म की दीवानगी को अगले लेवल पर पहुंचा दिया है। सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने Oo Antava Oo Oo Antava गाने को अपनी आवाज में रीक्रिए कर वीडियो शेयर किया है, जिसने सभी को हौरान कर दिया।
और पढ़िए -Valentines Day Special Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह कपल्स को दे रही हैं टिप्स, देखें ये रोमांटिक सॉन्ग
सोफी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रैक को गाते हुए अपना वीडियो शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन दिया, “ठीक है, मैंने वादा किया था कि मैं कोशिश करूंगी इसलिए ये बनाया है !! कृपया गलतियों को क्षमा करें दोस्तों @ThisIsDSP .. @alluarjun @ Samanthaprabhu2 । @indravathichauhan आपने गाने में रॉक किया! #OoAntava #pushpa #alluarjun #telugu।”
इस गाने पर खुद सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता रहीं सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "वाह, आपने कर दिखाया..किलिंग इट @सोफी चौधरी।"
बता दें, फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और धनंजय को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वर्तमान में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.