मुंबई। नये साल की शुरुआत के साथ ही आम लोगों के अलावा मनोरंजन जगत के सितारे भी 'New Year Resolution' बनाते हैं। New Year Resolution में लोग अपने खुद के लिए नए गोल्स को सेट करते हैं और पूरे साल में उसे प्राप्त करने की कोशिशें करते हैं। इसी बीच रवीना टंडन से लेकर सोनू सूद तक ने अपने New Year Resolution का खुलासा किया है। जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
हाल ही में एक लीडिंग टेबलाईड से बात करते हुए सितारों ने अपने New Year Resolution का खुलासा किया है। जिसमें सोनू सूद ने ये बताया है कि वो आगे भी जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं। साथ ही वो अपने पैरेंट्स के भी सभी सपनों को साकार करने की कोशिश करेंगे। स्वास्थय, शिक्षा और रोजगार ये तीनों सोनू का 2021 मंत्रा होगा।
अपनी बेहतरीन एक्टिंग और हर सोशल मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी नया Resolution बनाया है। साल 2021 में तापसी अपनी फैमिली के साथ टाइम बीताना चाहती हैं। साथ ही वो 2020 के इतर नए तरीके से अपना जीवन जीना चाहती हैं।
90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रवीना टंडन ने साल 2021 में नेचर और पर्यावरण पर ध्यान देने का प्लान बनाया है। साथ ही वो अपने आस-पास के एरिया को साफ रखने और रिसाइकल पर जोर देने की कोशिश करने वाली हैं।
वहीं अपनी बॉडी और न्यूड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मॉडल मिलिंद सोमन ने कहा है कि वो New Year Resolution में विश्वास नहीं रखते हैं। वो आज में जीते हैं और इसी तरह अपने जीवन को बेहतर बनाते हैं।
वेब सीरीज 'पाताललोक' से लाइमलाइट में आए एक्टर अभिषेक बनर्जी को सिगरेट की बुरी लत है। इसी को देखते हुए उन्होंने 2021 के Resolution में इसे छोड़ने का प्लान बनाया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.