नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को घर पहुंचाने में सहायता की थी। इस दौरान उन्हें खूब सुर्खियां मिलीं। ट्वीटर के जरिए जब भी उनसे मदद की गुहार लगाई गई, उन्होंने आगे बढकर मदद की। अब सोनू ने जेवलिन प्लेयर सुदामा कुमार यादव की मदद करने का वादा किया है।
सोनू ने सुदामा की सर्जरी कराने की बात कही है। सुदामा के भाई प्रमोद कुमार यादव ने ट्वीटर पर गुहार लगाते हुए लिखा, plz help my brother sir ji सुदामा देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तीसरी युवा एशियाई खेल 13 से 17 मार्च 2019 हांगकांग में शामिल हुआ था। कॉम्पटीशन से मात्र 5 मिनट पहले वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लग गई, जिसके कारण उसका एसीएल पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। सोनू ने जब ट्वीट देखा तो उन्होंने रिप्लाई किया देश का गौरव है सुदामा। मेडल लेने की तैयारी करो भाई। अगले हफ्ते सर्जरी करेंगे।
प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने के बाद सोनू सूद ने एक और मिशन लिया है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ने एक परिवार का आर्थिक रूप से समर्थन करने का वादा किया, जिसने हाल ही में पंजाब में हुई त्रासदी में अपने माता-पिता को खो दिया। सोनू ने कहा, "मैं सुनिश्चित करता हूं कि पंजाब के ये छोटे बच्चे एक अच्छा घर, एक अच्छा स्कूल और आगे का उज्ज्वल भविष्य" रखेंगे।
सोनू ने 9 अगस्त को ट्वीट कर गोरखपुर की प्रज्ञा मिश्रा की मदद करने का भी वादा किया था। फरवरी में एक एक्सीडेंट में पैर का लिगामेंट फ्रैक्चर होने के चलते प्रज्ञा पिछले पांच महीने से परेशान हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.