---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बी-टाउन के सेलेब्स पर फैंस की हमेशा नजर रहती है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ, सभी की निगाहें उनपर टिकी रहती हैं और उनकी हर छोटी बड़ी अपडेट्स जानना चाहते हैं। ऐसी ही एक सेलेब हैं सोनम कपूर। अपने एक्टिंग स्किल्स और प्रभावशाली स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाने वाली सोनम ने हमेशा अपने निजी जीवन को निजी ही रखना चुना। चाहे आनंद आहूजा संग उनकी शादी की खबर हो या फिर प्रेग्नेंसी की खुशखबरी।
दरअसल, आनंद आहूजा के साथ सोनम की शादी की घोषणा ने कई लोगों को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने कुछ ही समय तक आनंद को डेट किया और फिर उनसे शादी की घोषणा कर दी थी। बता दें कि, सोनम और आनंद 8 मई, 2018 को एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे। ड्रीम वेडिंग को मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें बी-टाउन के सभी दिग्गज सितारों ने शिरकत किया। शादी के बाद से ही सोनम और आनंद (Sonam Kapoor & Anand Ahuja Wedding Anniversary) ने अपने फैंस को मेजर कपल गोल दिया है।
अपने इमोशनल और रोमांटिक पोस्ट्स के जरिए आनंद और सोनम (Sonam Wishes 6th wedding anniversary to hubby Anand Ahuja) ने हमेशा सबको चौंकाने का काम किया है। अब शादी के 6ठी सालगिरह पर सोनम ने एक खास पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी और आनंद की अनदेखी तस्वीरों की एक पूरी सीरीज शेयर की है, जिसमें देखा सकता है कि गुजरते दिनों के साथ इनकी केमिस्ट्री और इनकी और भी खास और स्ट्रॉन्ह होती गई है। सबसे पहली तस्वीर में आनंद और सोनम को गुरुद्वारे में बैठे हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ इनकी आगे की मस्ती भी जारी है।
तस्वीरों को साझा करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी @anandahuja मैं हमेशा से एक रोमांटिक इंसान रही हूं और अब तक लिखी गई सभी प्रेम कहानियों में विश्वास करती आई हूं। आपने जो सपना देखा और जो चाहा, उसकी सभी अपेक्षाओं को आपने पार कर लिया है। मैं हर रोज ब्रह्मांड को धन्यवाद देती हूं जिसने मुझे दुनिया का सबसे अच्छा इंसान दिया! आप सबसे ज्यादा प्यार करती हूं माय बेबी। 6 साल हो गए हैं अभी आगे अनंत काल तक जाना है'।
बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी तस्वीरों को साझा कर फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की थी, जिसके बाद से ही उनके दोस्तों और परिवारों की ओर से बधाईयों का तांता लग गया था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.