Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 के (Bigg Boss 14) घर में आए दिन नए चैलेंजेस देखने को मिल रहे हैं। कुछ कंटेस्टेंट इस चैलेंजेस के मद्देनजर करीब आते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं कुछ दोस्त दुश्मन बनते जा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो आउट हो चुका है। बिग बॉस 14 में हरियाणा की मशहूर टिक टॉक स्टार रहीं और अब भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने एंट्री ली है। उन्होंने हाल ही में इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है। सलमान खान के इस रियलिटी शो में आते ही सोनाली फोगाट फूट फूटकर रोती हुई नजर आई हैं। जिसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 में अपने दिवंगत पति को याद करते हुए रोने लगीं। वह शो की कंटेस्टेंट्स और गायक राहुल वैद्य से अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए भावुक हो जाती हैं। फिर सोनाली फोगाट पति को याद करते हुए फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह राहुल वैद्य को बताती हैं कि उनके पति हर काम में उनका कितना समर्थन करते थे। सोनाली फोगाट के अनुसार उनके पति ने अभिनय से लेकर राजनीति में सक्रिय होने तक उनकी काफी मदद की।
सोनाली फोगाट कहती हैं, 'मैं एक रूढ़िवादी परिवार से संबंध रखती हूं, जहां महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है। अपने पति के गुजर जाने के बाद मैं कई सालों तक बहुत रोई थी। मैं इतना रोई कि मेरी आंखों की रोशनी प्रभावित होने लगी थी। मैं कोई भी काम लगातार नहीं कर पाती थी, लेकिन फिर मेरी सास ने मुझे प्रोत्साहित किया और कहा कि मैं राजनीति में सक्रिय रहूं क्योंकि मेरे पति भी यही चाहते थे।'
सोनाली फोगाट ने आगे रोते हुए कहा, 'उनके गुजरने के बाद मुझे रात को सोए काफी समय हो गया था। अभी भी फार्म पर जाती हूं तो कमरे, बेड से उतरने का मन नहीं करता। अब मैं उनके सपने पूरे कर रही हूं।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.