---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की योजना की खबरों से बॉलीवुड के गलियारे गूंज रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में सूत्रों का हवाला देते हुए ये दावा किया गया है कि ये जोड़ी राजस्थान में दिसंबर के पहले दो सप्ताह के बीच शादी करने जा रही है। इसी बीच कपल के एक दिल को छू लेने वाली एक रोमांटिक कहानी काफी वायरल हो रही है और वो है 'विक्की ने कैट से 'मुझसे शादी करोगी' का सवाल किस अंदाज में पूछा'।
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक होने के बावजूद, कैटरीना को मीठे का बहुत शौक है और वो अपनी डार्क चॉकलेट ब्राउनी से बेहद प्यार करती हैं। कैट के करीबी लोग हर साल उनके बर्थडे पर उन्हें उनका फेवरेट डार्क चॉकलेट ब्राउनी और केक भेजते हैं।
अब कैटरीना के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि कैसे विक्की ने भी उनसे जिंदगी के सबसे बड़े और प्यारे सवाल को पूछने के लिए उसी का सहारा लिया। खबरों की मानें तो विक्की ने कैटरीना के फेवरेट बेकर के यहां से कुछ ऑर्डर-टू-ऑर्डर डार्क चॉकलेट ब्राउनी पैक करवाई और उसके घर पहुंच गए।
सूत्र का कहना है कि "विकी दिल से सच्चे और रोमांटिक हैं और पूरी तरह से कैटरीना से प्रभावित हैं। यहां तक कि उनके कॉमन फ्रेंड भी इस बात से थोड़े हैरान हैं कि ये दोनों एक-दूसरे के प्रति कितने दीवाने हैं। वास्तव में महामारी और लॉकडाउन ने उन्हें करीब ला दिया और उनके बंधन को और मजबूत कर दिया। इसलिए जब शादी के बड़े सवाल को सामने लाने की बात आई, तो विक्की ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में कटरीना को प्रपोज किया"।
उन्होंने ये भी बताया कि विक्की ने ब्राउनी का डिब्बा कैटरीना को बिल्कुल एक नॉर्मल बॉक्स की तरह पकड़ा दिया। वहीं कटरीना इस बात से अंजान की अब आगे क्या होने वाला है उन्होंने डब्बे को खोला और अंदर से एक नोट और एक अंगूठी निकला, जिसमें लिखा था, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" कैट सचमुच इस प्रपोजल पर स्तब्ध रह गईं और उन्होंने तुरंत हाँ कह दी। वहीं अब फैंस भी इन दोनों को साथ देखने के लिए बेताब हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.