---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो 'नच बलिये' को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस शो में फेमस जोड़ियां अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आती है। इसी कॉन्सैप्ट पर अब एक नया रियलिटी शो शुरू होने वाला है जिसका नाम 'स्मार्ट जोड़ी' (Smart Jodi) है। इन दिनों ये शो चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि अभी तक इस शो से कई बड़े नाम बतौर कंटेस्टेंट जुड़ चुके हैं। लेकिन अब नई जोड़ी का नाम सामने आने के बाद फैंस की खुशी दो गुनी हो गई है।
दरअसल, स्टार प्लस ने शो का नया प्रोमो (Smart Jodi Promo) सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें भाग्यश्री पटवर्धन (Bhagyashree Patwardhan) और उनके पति हिमालय दसानी (Himalay Dassani) नजर आ रहे हैं। ये पावर कपल 'स्मार्ट जोड़ी' शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाला है। जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर है।
इस प्रोमो में भाग्यश्री 'दिल दीवाना बिन सजना के माने ना' गाने पर डांस (Bhagyashree Dance Video) करती नजर आ रही हैं। वीडियो में भाग्यश्री बताती हैं कि जब मैं कॉलेज जाती थी तब ट्रैफिक रुक जाती थी। सारे दरवाजे खुल जाते थे। सारा ट्रैफिक बंद हो जाता था, बस इस कारण की मैं इनकी गर्लफ्रेंड हूं। इसपर मनीष पॉल पूछ उठते हैं,'क्या बात आप ट्रैफिक रोक देते थे।' इसका जवाब देते हुए हिमालय कहते हैं कि रोड पर बैठ नहीं सकता था कोई। भाग्यश्री कहती हैं कि इनकी वहां मौजूदगी की जरूरत भी नहीं थी, इनके बंदे थे बहुत सारे। हिमालय ने ये भी बताया कि उनकी शादी को चाहे सालों बीत गए हों लेकिन उनका हनीमून अभी तक चल रहा है। हिमालय की इसी बात पर होस्ट मनीष पॉल ने भी कपल से चुटकी लेते हैं कि आपका तीसरा बच्चा कब होने वाला है।
चैनल ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर दिल में बसी हो बेइंतहा मोहब्बत तो खुल के कहो मैंने प्यार किया बिल्कुल भाग्यश्री और हिमालय की तरह। मिलिए इनसे 'स्मार्ट जोड़ी' में, शुरू हो रहा है इस शनिवार 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।' बताते चलें कि, इस नए शो में कई सितारे शामिल होने वाले हैं। इस शो में अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा- विक्रांत, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन जैसे सितारे देखे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.