---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) बीते शनिवार 14 अगस्त को बड़ी ही सादगी और शांत तरीके से अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) संग शादी के बंधन में बंध गईं। हालांकि, अनिल कपूर की छोटी बेटी की शादी बड़ी बेटी से बिल्कुल अलग थी। रिया ने अपनी शादी में ना तो कोई हल्दी सेरेमनी रखी थी और ना ही कोई मेहंदी और संगीत । ये शादी बहुत ही कम लोगों के साथ समपन्न की गई जिसमें केवल परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे।
और पढ़िए - बेटी रिया कपूर का कन्यादान करने के बाद अनिल कपूर ने बांटी मिठाई, पैपराजी से की ये अपील
इस दौरान रिया कपूर (Rhea Kapoor Wedding) की कजिन्स भी अपनी बहन की शादी अटेंड करने पहुंची थीं। जहां उनके ग्लैमरस और देसी अवतार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस शादी में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) से लेकर शनाया (Shanaya Kapoor) और अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) तक सब मौजूद थे। जिन्हें घर के अंदर जाने से पहले पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। रिया की शादी के लिए शनाया (Shanaya Kapoor) और खुशी (Khushi Kapoor) साथ पहुंची थीं और दोनों ने ही पीले रंग का लहंगा पहन रखा था।
वहीं रिया के कजिन ब्रदर और सिस्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) और अंशुला कपूर(Anshula Kapoor) को भी शादी से निकलते वक्त स्पॉट किया गया । अंशुला ने इस दौरान लाल रंग का लहंगा पहन रखा था। जिसमें वो काफी प्यैरा और खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अर्जुन ने इस सिंपल शादी के लिए नीले रंग का कुर्ता चूज किया था। दोनों भाई बहन साथ में शादी में पहुंचे थे, और साथ ही निकलते हुए स्पॉट किए गए।
वहीं रिया कपूर की सगी बड़ी बहन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी अपने पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के साथ शादी में शामिल होने पहुंचीं जहां उन्होंने मिंट ग्रीन कलर का लॉन्ग सलवार सूट कैरी किया था।
सोनम के अलावा कजिन जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) , अंकल संजय कपूर (Sanjay Kapoor), बोनी कपूर(Boney Kapor), और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर (Maheep Kapoor) भी शादी में शामिल होने के लिए अनिल कपूर के घर के बाहर स्पॉट की गईं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.