मुंबई। सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट कर ये बताया है कि वो इसी महीने की 30 तारीख को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस खुशखबरी के बाद एक्ट्रेस ने बैचलर पार्टी भी की है। जिसकी Inside तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीरों में काजल ब्लैक एलबीडी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। साथ ही पिक्चर्स में एक्ट्रेस की फ्रैंड्स भी देखी जा सकती हैं।
इनसाइड वायरल फोटोज में काजल अग्रवाल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। पार्टी में सेलिब्रेशन के लिए स्पेशल केक का भी इस्तेमाल किया गया।
काजल अग्रवाल ने अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लिक कराई हैं। दोस्तों के साथ-साथ काजल की बहन निशा अग्रवाल भी पार्टी की शान बढ़ाती दिखाई दे रही हैं।
काजल के होने वाले हमसफर एक बिजनसमैन हैं। जिनका नाम गौतम किचलू है। अपने होने वाले हसबैंड के नाम का खुलासा भी एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल मुंबई में शादी करेंगी। शादी का फंक्शन दो दिन चलेगा और इसमें सिर्फ नजदीकी लोगों को ही इनवाइट किया जाएगा।
वेडिंग सूत्र की रिपोर्ट के अनुसार, यह अरेंज्ड-लव मैरिज होगी। गौतम के साथ काजल की इंगेजमेंट हो चुकी है।
काजल के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्हें सिंघम में अजय देवगन के साथ देखा गया था। साथ ही एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.