मुंबई। साल 2020 भले ही आम लोगों के साथ-साथ मनोरंजन जगत के लोगों के लिए भी काला साल साबित हुआ है। लेकिन अब स्टार्स ने ठान ली है कि वो अपने आने वाले साल पर इस साल का साया भी नहीं पड़ने देंगे। साथ ही वो 2021 का बड़ी ही खुशियों और नई उम्मीदों के साथ स्वागत करेंगे। टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आमिर खान समेत कई सारे सितारे न्यू ईयर के आगमन के लिए वेकेशन पर जा पहुंचे हैं। इसी बीच टीवी की जानी मानी जोड़ी सिडनाज भी इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर छा सा गया है। ये वीडियो SidNaazInGoa नाम से जमकर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ गोवा में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।
शहनाज गिल नए साल से पहले अपने नए म्यूजिक एल्बम के शूट के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गोवा जा पहुंची हैं। जहां से उन्होंने भी हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो पानी के लहरों के बीच मस्ती करती नजर आईं।
बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ का एक म्यूजिक वीडियो शोना-शोना भी हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसने यूट्यूब पर अबतक तहलका मचाया हुआ है। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी टीवी की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। फैंस बिग बॉस 13 के बाद भी दोनों की कैमेस्ट्री पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.