---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री का सबसे चहीते और लोकप्रिय एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज पहली जयंती है। ये कहना ही अपने आप में काफी दुखदायी है कि आज सिद्धार्थ का जयंती है। वो सितारा जिसने दर्शकों के दिलों कुछ इस कदर छू लिया कि जाते हुए वो सबकी आंखे नम कर गया। एक्टर का इसी साल 2 सितंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था, और उनके इस असामयिक निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में आज उन्हें याद करते हुए हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिसे उनके दोस्तों ने साझा किया है।
एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के अच्छे दोस्त विद्युत ने बताया था कि सिद्धार्थ हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक थे। विद्युत ने खुलासा किया, "सिद्धार्थ शुक्ला एकमात्र ऐसे पुरुष हैं जिन्हें मैं जानता हूं जिन्होंने कभी किसी महिला का नाम नहीं लिया। जब भी उनसे किसी ने पूछा कि क्या उनका किसी महिला के साथ सीन है तो वो उसे इग्नोर कर देते थे और जवाब नहीं देते थे। मैंने उसे कभी किसी महिला के नाम का जिक्र करते नहीं सुना। ये मनुष्य का एक महान गुण है"। बता दें, ऐसा माना जाता है कि एक्टर कथित तौर पर बिग बॉस 13 को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ रिश्ते में थे मगर उन्होंने इस पर भी कभी खुलकर कोई बात नहीं की।
और पढ़िए - बेटे के लिए फिर साथ आएं अरबाज-मलाइका, एयरपोर्ट पर जमकर लुटाया प्यार
एक YouTube वीडियो में, राहुल वैद्य ने खुलासा किया था कि कैसे सिद्धार्थ ने 12 दिसंबर, 2020 को अपना 40 वां और आखिरी जन्मदिन मनाया। राहुल ने कहा, “उस दौरान मैं बीबी 14 घर से बाहर था क्योंकि मैंने खुद एग्जिट किया था। मैं वेस्टिन होटल मुंबई में था, मैंने सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहाँ हूं और जब मैंने उन्हें बताया कि मैं वेस्टिन में हूं, तो उन्होंने मुझसे उनके साथ जुड़ने के लिए कहा। वो भी उसी होटल में मेरे कमरे से दो मंजिल ऊपर थे। वो अपनी मां, बहन और पूरे परिवार के साथ थे और वहां शहनाज गिल भी थीं"।
वहीं बिग बॉस 14 के ही एक एक और कंटेस्टेंट और को-एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी अपने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने बाबुल का आंगन नामक एक शो के साथ अपने करियर के बारे में बताया। “हमारा हमेशा एक विचित्र और असामान्य सेंस ऑफ ह्यूमर था! वो काफी चतुर और तेज तर्रार था! हमारा बाइक के लिए समान जुनून होता था ”।
ऐसे ही एक बार बिग बॉस 14 में गौहर खान और हिना खान के साथ बातचीत करते हुए, सिद्धार्थ काफी भावुक हो गए और अपने पिता के निधन के बारे में बात की। उन्होंने पिता बनने की इच्छा भी व्यक्त की और कहा, "मैं एक पिता बनना चाहता हूं और मुझे पता है कि मैं सबसे अच्छा पिता बनूंगा।" बता दें, सिद्धार्थ के मॉडलिंग के दिनों में ही उनके पिता का निधन हो गया था।
आज जब वो दुनिया में नहीं हैं तो उनकी दोस्त और एक्ट्रेस हिना खान ने भी सिद्धार्थ को किया है और उनके नाम एक पोस्ट साझा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं की हैं। उन्होंने सिद्धार्थ की एक हंसती हुई तस्वीर के साथ लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे माई डियर फ्रेंड सिड' । इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजीज भी ड्रॉप किए हैं।
यहाँ पढिए - बॉलीवुड से जुडी ख़बरें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.