---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बीते दिन 'बिग बॉस 15' के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) में अपनी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को सपोर्ट करने पहुंची। शमिता ने अपनी दमदार गेम की बदौलत टॉप 4 में जगह बनाई, जिससे उनके परिवारवाले काफी खुश हैं। लेकिन इसी बीच सेट पर पहुंची शिल्पा, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के 'आंटी' वाले बयान पर भड़कते हुए उनकी क्लास लगाती देखी गई हैं।
शिल्पा शेट्टी जैसे ही अपनी बहन को सपोर्ट करने 'बीबी 15' (BB15) के सेट पर पहुंची, वैसे ही उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। इसी दौरान पैप्स ने शिल्पा से पूछा कि तेजस्वी प्रकाश ने शमिता को 'आंटी' कहा था इसपर आप क्या कहेंगी। ये सवाल सुनते ही शिल्पा तपाक से बोल उठती हैं,'आंटी लगती है क्या वो कहीं से? अभी आंटी कौन है ये पता नहीं मुझे।'
शिल्पा यहीं नहीं रुकतीं और आगे कहती हैं,'मेरा ये मानना है कि जब कोई महिला दूसरी महिला को नीचा दिखाने की कोशिश करती है, तो ये उसकी कमजोरी की निशानी होती है। फिर वो चाहें मेरी बहन के लिए हो या किसी और के लिए। जिस अंदाज में शमिता के लिए ये बात कही गई मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई और मैं इस मैनर के शख्त खिलाफ हूं।'
शिल्पा ने आखिर में कहा,'खैर जो भी हो मैं इसपर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। क्योंकि मेरे परिवारवाले ऐसी चीजों को लेकर काफी शख्त हैं। मैं ये विश्वास करती हूं कि सबका मालिक एक है, और वो सब देख रहा है।' शिल्पा अपनी बहन को सपोर्ट करने व्हाइट कलर के जंपसूट में पहुंची थी। जहां उनका ग्लैमरस अवतार लोगों को खूब पसंद आया। वहीं, अब एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसे instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.