---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' का धमाकेदार टीजर (Shamshera Teaser) आउट हो गया है। इस 1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रणबीर कपूर दोनों का घातक अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है और यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।
टीजर में रणबीर कपूर को अग्रेंजी फौज से लड़ता देख यूजर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं, और उनके जज्बे के साथ-साथ उनके अवतार और अंदाज के भी दीवाने होते नजर आए हैं। फैंस ने टीजर को देखने के बाद इसे अभी से ब्लॉकबस्टर (Shamshera Twitter Reaction) बता दिया है। साथ ही रणबीर को कोई 'अमेजिंग' तो कोई 'तूफान' बता रहा है। लोगों को इसके किरदार और प्लॉट के साथ-साथ फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और विजुअल्स भी काफी पसंद आ रहे हैं।
और पढ़िए - JugJugg Jeeyo First Review: 'जुग जुग जियो' का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कैसी है फिल्म
इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने शमशेरा के टीजर को 'केजीएफ 2' और 'RRR' का बाप बताया है। एक मिनट 21 सेकंड के (Shamshera Teaser) इस टीजर में दिखाया है कि एक कबीले पर बहुत सारे जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की वर्दी में संजय दत्त (Sanjay Dutt) का किरदार कबीले के लोगों को अपने पैरों के तले रौंद रहा है। तभी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एंट्री होती है।
रणबीर अपने कबीले को बचाने के लिए अंग्रेजों से जंग लड़ते हैं। टीजर में शमशेरा के किरादर में रणबीर कपूर कह रहे हैं- ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा, कोई रोक न पाएगा इसे, जब उठे ये बनकर सवेरा। कर्म से डकैत, धर्म से आजाद।’ टीजर में रणबीर कपूर अंग्रेजों से युद्ध करते भी नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए -
रणबीर कपूर के इसी अंदाज को देख एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है,'रणबीर कपूर से बॉलिवुड के नए एरा की शुरुआत हो चुकी है। यह शानदार मास्टरपीस फिल्म साबित होनेवाली है। हर रिकॉर्ड तोड़ डालेगी।' दूसरे ने लिखा,'फिल्म आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर होने वाली है। विजुअल्स रोंगटे खड़े करने वाले हैं।' बता दें कि फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई 2022 को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.