---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बड़े पर्दे पर डेब्यू से पहले काफी लाइमलाइट बटोर चुकीं संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अक्सर ही अपने डांस वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करती और हॉट मूव्स से लोगों को घायल करती नजर आती हैं। शनाया बैली डांस में माहिर हैं, जिसका नमूना वो एक बार फिर पेश करती देखी गई हैं।
शनाया कपूर ने महज एक घंटे पहले अपना लेटेस्ट बैली डांस वीडियो (Shanaya Kapoor Belly Dance Video) साझा किया है। जिसमें वो पानी की तरह स्मूद बैली मूव्स करती देखी जा रही हैं। स्टारकिड की अदाएं, एक्सप्रेशंस और स्टेप्स सभी कमाल के हैं, जिसे देख फैंस भी लट्टू हुए जा रहे हैं। शनाया के इस क्लिप को 1 घंटे में 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुडी खबरे यहाँ पढ़ें
वीडियो में शनाया का नो-मेकअप लुक देखने को मिला है। स्टारकिड ब्राउन कलर की फुल सपोर्ट ब्रा और न्यूड कलर के लोवर में कातिलाना मूव्स करती देखी गई हैं। साथ ही उनका खूबसूरत चेहरा उनके डांस पर चार चांद लगा रहा है। शनाया के वीडियो पर कमेंट कर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने लिखा है,'इसे देखकर मेरे पेट में दर्द हो गया।' संजय कपूर ने हार्ट वाला इमोजी बनाया है। साथ ही सीमा खान और फैंस भी प्यार लुटाते हुए फायर और लव वाले इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं।
शनाया कपूर ना सिर्फ बैली बल्कि कथक डांस वीडियोज के जरिए भी फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं। हाल ही में करण जौहर ने शनाया को लॉन्च करने का ऐलान किया है। साथ ही स्टारकिड का हॉट वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,'हमारी फैमिली में एक और ब्यूटीफुल एडिशन हुआ है। डीसीए स्क्वॉड में आपका स्वागत है शनाया कपूर। उनका उत्साह और मेहनत गजब की है। हमारे साथ शामिल हों और उन पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाएं क्योंकि वह अपनी पहली फिल्म धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ इस जुलाई में शुरू करने जा रही हैं।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.