---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। बॉलिवुड की फेमस स्टार किड्स में से एक शनाया कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कभी अपने हॉट एंड बोल्ड अवतार की वजह से तो कभी अपनी क्यूटनेस की वजह से । लेकिन इस बार शनाया के साथ उनके भाई भी नजर आ रहे हैं। दोनों भाई बहन की जोड़ी को फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही तस्वीरों में शनाया का लुक भी काफी इंप्रेसिंग है।
शनाया कपूर ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने भाई की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें दोनों कहीं जाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इस दौरान शनाया ने कूल सा शर्ट और साथ में व्हाइट कलर का हॉट पैंट पहना हुआ है। कानों में बड़े से लूप्स और व्हाइट फ्रेम का सनग्लास माथे पर कैरी किया हुआ है। इन सारी चीज़ो को कॉम्पलिमेंट करने के लिए शनाया ने रेड का कलर शोल्डर साइज बैग भी लिया हुआ है। वहीं उनके भाई जहान ने व्हाइट कलर की प्लेन हूडी ब्लैक पैंट पहन रखा है। दोनो इन फोटोज में काफी फन मूड में दिखाई दे रही हैं। मानों शनाया भाई को किसी बात को लेकर छेड़ रही हों। वहीं जहान किसी फोटो में मुस्कुराते तो किसी में शर्माते दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में शनाया अकेली हैं और चॉकलेट आइस्क्रीम का मज़ा लेते हुए सेल्फी ले रही हैं।
और पढ़िए - Maheep Kapoor ने क्लिक की बेटी Shanaya की हॉट फोटोज, पिता Sanjay Kapoor का मिला ऐसा रिएक्शन
शनाया की इन तस्वीरों को अबतक 1 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं दोनों स्टार किड्स के मम्मी पापा यानी महीप कपूर और संजय कपूर ने भी फोटो पर कमेंट किया है। महीप ने लिखा है- 'माइ बेबीज', वहीं संजय ने हार्ट इमोजी शेयर कर के अपना प्यार जताया है। वहीं शनाया की बेस्टी नव्या नंदा ने भी कमेंट में लिखा है- 'क्यूट'
बता दें, शनाया जल्द ही बॉलिवुड में करण जौहर की फिल्म के जरिए डेब्यू करने वाली हैं। जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। शनाया की बॉलिवुड में एंट्री को लेकर जितना खुद शनया एक्साइटेड हैं उतना ही उनके फैंस भी। इसके अलावा उन्होंने कजिन जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुडी खबरे यहां पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.